राजस्थान के सीकर में 16 साल की नाबालिग आधी रात को घर से भागी। घर से भागते समय तिजोरी से उड़ाएं गहने और कैश। सेफ की हालत देख पिता के उड़े होश। उन्होने बेटी पर लगाएं गम्भीर आरोप
सीकर (sikar). राजस्थान के सीकर जिले के पाटन थाना इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला दर्ज हुआ, जहां एक 16 साल की नाबालिग आधी रात को घर से भाग गई। जब इसके बारे में पिता को पता चला तो उनके भी होश उड़ गए। साथ ही पिता को शक है कि उसकी बेटी को कोई युवक बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया है। उसने बेटी पर घर से 50 हजार रुपए नगद व सोने के गहने चुराकर ले जाने का आरोप भी लगाया है। इस संबंध में पिता ने पाटन पुलिस थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसके आधार पर पुलिस ने नाबालिग की तलाश व मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये है मामला
पाटन पुलिस के अनुसार पाटन थाना इलाके के डाबला गांव के के रतन नगर निवासी असरार अहमद पुत्र यासीन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें उसने बताया है कि मंगलवार रात को वह अपने परिवार सहित रात को छत पर सो रहा था। इसी दौरान रात करीब 12 बजे जब वह शौच के लिए उठा तो उसे उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी घर से गायब मिली। घर में कहीं नहीं मिलने पर उसने घर के बाहर भी उसकी तलाश की। लेकिन वह कहीं नहीं मिली। इसके बाद जब सुबह उनका ध्यान तिजोरी की तरफ गया तो उनके होश ही उड़ गए। तिजोरी खुली थी और उसमें से 50 हजार रुपए नगद और करीब 70 हजार रुपए कीमत के सोने के बुंदे व पायजेब भी गायब मिली।
भगा ले जाने का शक
नाबालिग के पिता असरार अहमद ने रिपोर्ट में नाबालिग को किसी युवक द्वारा भगा ले जाने का संदेह भी जताया है। उसने रिपोर्ट में लिखा है कि उसे अंदेशा है कि कोई उसे बहला फुसलाकर साथ भगा ले गया है। ऐसे में बेटी की तलाश के साथ आरोपी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।