राजस्थान की जनता को मिल सकती है नई खुश खबरी, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बातों- बातों में दिया ये संकेत

राजस्थान में एक नए संभाग बनाने का संकेत इशारों इशारों में  कांग्रेस पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रेस वार्ता के दौरान दिया। इसके साथ ही प्रदेश सरकार बिजली निगम के कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ भी देने का फैसला कर सकती है।

सीकर (sikar). राजस्थान में बजट में कुछ ही दिनों का समय शेष बचा हुआ है। पिछले कई सालों से राजस्थान में नए जिले बनाने और सीकर यहां शेखावाटी को संभाग बनाने की मांग चली आ रही है (rajasthan news)। अब यह मांग जल्द ही समाप्त होती दिखाई दे रही है। दरअसल इस बात का संकेत पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने दिया है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा गुरुवार शाम को सीकर के जिला खेल स्टेडियम में शुरू हुए अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड टूर्नामेंट की शुरुआत कार्यक्रम में आए हुए थे। जहां उन्होंने इशारों इशारों में कई बार शेखावाटी को संभाग बनाने का जिक्र किया। बरहाल अब देखना होगा कि राजस्थान में सीकर को संभाग बनाया जाता है।

सीकर को बनाया जाएगा संभाग
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने भाषण सहित मीडिया से रूबरू होते हुए करीब 4 से 5 बार सीकर को संभाग बनाने की कोशिश करने की बात कही। सबसे पहले तो सीएम ने स्टेज पर संबोधित करते हुए मीडिया से आह्वान किया कि सीकर को संभाग बनाया जाए। इसके लिए वह बजट आने से पहले कई बार अपनी खबर प्रकाशित करें। इसके बाद पीसीसी चीफ ने सीकर में बिजली विभाग का चीफ इंजीनियर लगाने की बात को लेकर सीकर को संभाग बनाने की बात का जिक्र किया।

Latest Videos

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटसरा ने दिए ये संकेत
इसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए पीसीसी चीफ ने कहा कि सीकर में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त का कोर्ट खुलने के आदेश हुए 7 साल हो गए, लेकिन कोर्ट नहीं खुला और सीकर के लोगों को बार-बार दूर जाना पड़ता है ऐसे में सीकर को संभाग बनाया जाए। इस तरह से सीकर को संभाग बनाया जाए इसके लिए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने चार बार संकेत दिए। वहीं राजनीतिक जानकारों की माने तो सीकर जिले की विधानसभा नीमकाथाना को इस बार बजट में जिले की सौगात भी मिल सकती है।

बिजली निगम के कर्मचारियों को मिल सकता है ओल्ड पेंशन स्कीम का फायदा
वहीं राजस्थान में अब बिजली निगम के कर्मचारियों पर भी ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने को लेकर सरकार बड़ा फैसला कर सकती है। इसी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि निगम के कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करवाने को लेकर में कई बार सीएम से चर्चा कर चुका हूं। अब मैं आपसे वादा करता हूं कि सीएम के सामने खुद आपके लिए सुप्रीम कोर्ट का वकील बनकर पैरवी करूंगा। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में पीसीसी चीफ ने कहा कि राजस्थान में आज करीब 40 लाख लोगों को निशुल्क बिजली मिल रही है जिनका बिजली का बिल शून्य हो चुका है। इसके अलावा पीसीसी चीफ किसान मित्र योजना पर भी बोले।

यह भी पढ़े-जल विभाग के इस सबसे बड़े अफसर को गोविंद सिंह डोटासरा ने क्यों दे दी चेतावनी, जानिए क्या है मामला..

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा प्रेस वार्ता
गुयाना पहुंचे पीएम मोदी, स्वागत में पहुंचे राष्ट्रपति और कई कैबिनेट मंत्री, कुछ और भी रहा खास
महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले BJP नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, क्या है पूरा सच ?
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav