राजस्थान की शर्मनाक खबर: खाटूश्यामजी के होटल की लेडीज टॉयलेट में लगे कैमरे, बनते थे महिलाओं के अश्लील Video

राजस्थान के सीकर जिले से बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां राज्य के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी में एक होटल में लेडिज टॉयलेट में महिलाओं का अश्लील वीडियो बनाए जा रहे थे। रात 11 बजे जब एक महिला बाथरूम गई तो उसने देखा कैसे एक शख्स महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो व फोटो बना रहा था।

सीकर. राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी में एक होटल में लेडिज टॉयलेट में महिलाओं का अश्लील वीडियो बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खाटूश्यामजी दर्शन के लिए आए एक श्रद्धालु ने ये आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत ट्विटर के जरिये राजस्थान पुलिस को करने पर हेडक्वार्टर ने सीकर पुलिस को इसकी जांच के निर्देश दिए है। जिसके बाद एसपी ने खाटूश्यामजी थानाधिकारी को इसकी जांच के लिए कहा है। 

 एक महिला टॉयलेट गई तो पता चला कि मोबाइल से बन रहा था वीडियो
श्रद्धालु की शिकायत के अनुसार मामला रविवार का है। इस दिन हजारों श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शनों के लिए खाटू पहुंचे थे। परिवादी ने बताया कि इसी दौरान जब वह रींगस खाटू रोड स्थित एक होटल में था तभी करीब 11 बजे एक महिला के चिल्लाने की आवाज आई। जब उसने होटल के लेडिज टॉयलट में जाकर देखा तो  एक शख्स महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो व फोटो बना रहा था। शोर मचाने पर आरोपी वहां से फरार हो गया। 

Latest Videos

होटल संचालक पर मिलीभगत का आरोप
परिवादी ने घटना में होटल संचालक की भी मिलीभगत का आरोप लगाया है। उसने बताया कि जब होटल में मौजूद लोगों ने इसकी शिकायत होटल संचालक से की तो उसने भी सुनवाई नहीं की। उससे जब सीसीटीवी फुटेज मांगे तो उसने  वह भी देने से मना कर मामले की टालने की कोशिश की। आरोप है कि वीडियो बनाने की करतूत होटल संचालक की शह पर ही हो रही है।

ट्विटर से की शिकायत
घटना को लेकर परिवादी ने ट्विटर के जरिये शिकायत की। उसने राजस्थान पुलिस के अलावा सीकर कलक्टर व एसपी को सीधे भी घटना की जानकारी देने के साथ जांच की मांग की। जिसके बाद पुलिस हेडक्वार्टर से भी संज्ञान लेते हुए एसपी को  जांच के निर्देश दिए गए। जिसके तहत खाटूश्यामजी पुलिस को जांच के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में मॉडल के साथ फोटोग्राफर ने किया रेप, मंदिर में शादी कर कहा- तुम मेरी जाति की नहीं

जयपुर की दर्दनाक खबर: पिता ने फेसबुक पर देखी बेटी की ऐसी फोटो की उड़ गए होश, सच सुनकर फूट फूट कर रोऐ
 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश