गजब चोरीः पहले सेक्स्यूअल पावर स्प्रे व कंडोम यूज किया-सबूत दुकान में फेंका फिर साथ ले गए 100 से ज्यादा पैकेट

Published : Jul 26, 2022, 01:05 PM ISTUpdated : Jul 26, 2022, 01:17 PM IST
गजब चोरीः पहले सेक्स्यूअल पावर स्प्रे व कंडोम यूज किया-सबूत दुकान में फेंका फिर साथ ले गए 100 से ज्यादा पैकेट

सार

अभी तक आपने चोरों को पैसे-गहने और गाड़ियों को चुराते सुना होगा। लेकिन राजस्थान में एक चोर ने मेडिकल स्टोरी से कंडोम के 100 से ज्यादा पैकेट चुराए हैं। आरोपी ने चोरी करने से पहले दुकान में सेक्सुअल पावर स्प्रे व कंडोम का यूज किया।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले खाटूश्यामजी थाना इलाके में बीती रात दो दुकानों में चोरी हो गई। चोर ने मंढा चौराहे पर दो दुकानों को निशाना बनाया। जिनमें एक फोटो व नाल- डोरियों की कृष्णा फोटोज से चोर हजारों की नगदी तथा हाथ में बांधने के फैंसी नाल तथा दूसरी गौरखनाथ मेडिकल स्टोर से सेक्स्यूअल पॉवर स्प्रे व 100 से ज्यादा कंडोम पैकेट के अलावा कॉस्मेटिक आइटम व  करीब दस हजार रुपए की नगदी चुरा ले गया। आज सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी है।

मौके पर मिला यूज स्प्रे व कंडोम
गौरखनाथ मेडिकल स्टोर पर चोर ने चोरी से पहले सेक्स्युअल पावर स्प्रे व कंडोम यूज भी किया। जो वह मौके पर ही छोड़ गया। दुकानदार प्रशांत ने जब सुबह दुकान खोली तो वह वहीं मौजूद मिले। सामान चोरी हुआ देख उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद थानाधिकारी रिया चौधरी ने मौका मुआयना कर जांच शुरू की। प्रशांत ने बताया कि चोर छत के रास्ते से दुकान में घुसा था। जिसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया।

दो दुकानों में की चोरी
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कृष्णा फोटो व मेडिकल स्टोर पर चोरी करने वाला चोर एक ही शख्स है। क्योंकि कृष्णा फोटो से चुराया गया कलावा मेडिकल स्टोर पर मिला है। दोनों दुकानों की दूरी भी कम है। ऐसे में पुलिस अब दोनों दुकानों के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर चोर की तलाश कर रही है।

आधा दर्जन चोरी
खाटूश्यामजी में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। इससे पहले भी इस महीने चोर करीब पांच से सात दुकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। जहां से चोर लाखों का सामान व नगदी चुरा ले गए। ऐसे में कस्बे में बढ़ती वारदातों से लोगों में आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है।

देखिए मौके का शॉकिंग वीडियो

यह भी पढ़ें-दुल्हन बनकर पहुंची ससुराल, लेकिन शादी के तीसरे दिन ही पति के सच ने उड़ा दिए होश...बेडरूम में थी भाभी की बहन

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Weather Today: मकर संक्रांति पर जयपुर में शीतलहर का रेड अलर्ट, रहेगा घना कोहरा
12वीं पास वालों के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, 40 साल वाले भी करें Apply