सीकर में हुआ दर्दनाक हादसाः मां की आंखों के सामने ही मौत के मुंह में समा गया 8 महीने का मासूम

राजस्थान के सीकर में एक दर्दनाक हादसे की खबर आई है। जहां एक 8 महीने की मासूम की दीवार में दबने से मौत हो गई। धूल मिट्टी से बचाने के लिए मजदूर मां ने जिस दीवार के पास बच्चे को बिठाया वही दीवार जानलेवा साबित हुई।

सीकर. मात्र 8 महीने के एक मासूम बच्चे की गुरुवार 7 जुलाई की शाम को इतनी दर्दनाक मौत हुई कि हर कोई सहम गया।  उसके माता-पिता की चित्कार सुनकर आसपास के लोग उन्हें ढांढस बंधाते रहे, लेकिन वे दोनों  लगातार रोते ही रहे । बाद में पुलिस को मौके पर बुलाया गया।  पुलिस ने मासूम बच्चे के शव को कब्जे में लिया और उसे मुर्दाघर में रखवाया गया।  घटना सीकर जिले की है।  सीकर जिले के कंवरपुरा रोड स्थित इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर के सामने एक प्लांट की नींव खोदने के दौरान यह हादसा हुआ । 

दीवार के पास बैठा खेल रहा था बच्चा
 दरअसल 8 महीने का मासूम बच्चा समीर अपने माता पिता के साथ था । उसके माता-पिता मजदूर हैं, जो बालाजी मंदिर के सामने एक प्लॉट की नींव खुदाई कर रहे थे । वहां अन्य मजदूर भी मौजूद थे। शाम करीब 4:00 बजे के बाद अचानक वह दीवार गिर गई जिस दीवार के नजदीक बैठकर समीर खेल रहा था । मां के सामने ही बच्चा दीवार के नीचे दब गया तो मां के हाथ पैर जड़ हो गए। अन्य मजदूरों ने दौड़कर मलबे को हटाने की कोशिश की लेकिन मलबा नहीं हटाया जा सका।

Latest Videos

 जेसीबी से हटाया मलबा, तब तक निकल गई जान
बाद में जेसीबी मशीन बुलाई गई। इस बीच मासूम बच्चा काफी देर तक रोता रहा और उसके बाद वह चुप हो गया। जब जेसीबी से पूरी तरह मलबा हटाया गया तब जाकर समीर को नीचे से निकाला गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसके सिर और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं । पत्थरों के नीचे दबने से उसका शरीर चकनाचूर हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस के कोतवाल कन्हैया लाल ने बताया कि शाम की घटना है। समीर के शव को मुर्दाघर में रखवाया गया। उसके बाद परिजनों और अन्य लोगों की सहमति के बाद शव का तुरंत पोस्टमार्टम कराकर शव शाम को ही परिजनों को सौंप दिया गया है। इस हादसे के बाद फिलहाल काम रोक दिया गया है।

 कोतवाल कन्हैयालाल ने बताया कि बच्चा अपने माता पिता के साथ कुछ दिन से लगातार इस साइट पर आ रहा था । प्लॉट की नींव खोदने का काम लगभग पूरा हो चुका था।  लेकिन प्लॉट से सटे हुए मकान की दीवार अचानक आज गिर गई और यह दर्दनाक हादसा हुआ।

यह भी पढ़े- रास्ता पूछने के बहाने किसान पर किया धारदार हथियार से हमला, खून से सन गई सड़क, 15 मिनट तक तड़पता रहा पीड़ित

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts