राजस्थान में लगातार बढ़ रही है ठंड: फ्रीजिंग प्वाइंट के नजदीक पहुंचने वाला है पारा, 4 दिन तेज सर्दी का अलर्ट

राजस्थान में अच्छी बारिश के बाद अब ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है। प्रदेश के सीकर जिले में तापमान फ्रीजिंग प्वाइंट के पास तापमान पुहंचने वाला है। शुष्क मौसम को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Nov 18, 2022 6:13 AM IST / Updated: Nov 18 2022, 03:32 PM IST

सीकर (sikar). बीते दिनों राजस्थान में कोई बारिश के बाद अब मौसम खुलने के साथ ही यहां सर्दी का असर भी बढ़ चुका है। अगले 4 दिन तक राजस्थान में सर्दी का असर और भी बढ़ेगा। वही आज सबसे ज्यादा सर्दी राजस्थान के सीकर जिले में रही। राजस्थान के सीकर शहर में बीती रात का पारा 5.7 डिग्री दर्ज किया गया है। 

मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया ये अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक राजस्थान में अगले 4 दिनों तक मौसम शुष्क रहने वाला है। ऐसे में यहां तापमान में दो से 3 डिग्री की गिरावट भी दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही यदि कोई वेस्टर्न डिस्टरबेंस मौसम में बनता है तो राजस्थान में इसका असर बेहद कम होगा। जिससे कि यहां बादलों की आवाजाही नहीं होगी। ऐसे में मौसम खुला रहने के साथ ही सर्दी भी लगातार बढ़ने ही वाली है।

Latest Videos

राजस्थान के सीकर और चूरू में जमाव बिंदु के नीचे रहता है
राजस्थान में सर्दी का मुख्य कारण हिमाचल और जम्मू कश्मीर लद्दाख विषय पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश का होना है। इससे चलने वाली हवाओं से राजस्थान के सीकर और चूरू में तापमान माइनस में बहुत जाता है। बीते साल भी सीकर के फतेहपुर में तापमान -5 डिग्री के करीब पहुंचा था। राजस्थान के मैदानी इलाकों में सर्दी का मुख्य कारण यह है कि यह मिट्टी के कारण बेहद मोटे होते हैं जो गर्म या ठंडी हवा दोनों को ही अपने में काफी समय तक बनाए रखते हैं। ऐसे में यहां सर्दी और गर्मी दोनों ही लंबे समय तक बनी रहती है। अगर जमीन के आसपास नमी बहुतायत मात्रा में  हो तो बर्फ जमने जैसी स्थिति बहुत कम या ना के बराबर बने।

प्रदेश के इन जिलों में दिखता है घना कोहरा
जिन जगहों पर नमीं  अच्छी मात्रा में होती है वहां कोहरा ज्यादा देखने को मिलता है। अमूमन उत्तरी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर बेल्ट में नमी बहुत ज्यादा रहती है, जिसके कारण वहां पूरे सर्दियों के मौसम में कोहरा देखने को मिलता है। इस बार भी अच्छी बारिश के चलते संभावना है कि घना कोहरा छा सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
आखिर किसके खिलाफ 'युद्ध' शुरू करने जा रही दिल्ली सरकार #Shorts
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया