
सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में एक युवती ने बहादुरी दिखाते हुए अपने अपहरण व अस्मत दोनों को बचा लिया। युवती ने सोमवार रात को उसका अपहरण का प्रयास करने वाले दो युवकों से लोहा ले लिया। उसने उनका मुकाबला करते हुए एक युवक को पकड़ लिया। बाद में आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों के हवाले कर दिया। जिसकी लोगों की भीड़ ने भी जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जो आरोपी को पकड़कर साथ ले गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार रात को हुई इस घटना के बाद सबने युवती की बहादुरी की तारीफ की।
लाइब्रेरी से लौटते समय बदमाशों ने दबोचा
प्रत्यक्षदर्शी व सामाजिक कार्यकर्ता बीएल मील ने बताया कि युवती प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। वह आनंद नगर में एक लाइब्रेरी में रोजाना पढऩे जाती है। सोमवार रात को जब वह लाइब्रेरी से वापस लौट रही थी तो मारू स्कूल के पास रास्ते में दो युवकों ने उसे पकड़ लिया। जिन्होंने अपने हाथों से उसका मुहं बंद कर उसे उठाने का प्रयास किया। लेकिन युवती ने हिम्मत हारे बिना उनसे मुकाबला किया। उनमें से एक युवक रविन्द्र भास्कर को पकड़ भी लिया। तभी आवाज सुनकर नजदीकी लोग मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने रविन्द्र को पकड़कर पीट दिया। जबकि उसका साथी मौका पाकर फरार हो गया। बाद में लोगों ने इसकी सूचना उद्योग नगर थाना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पकड़े गये आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने किया गिरफ्तार दूसरे की तलाश
घटना के बाद उद्योग नगर पुलिस ने आरोपी युवक रविन्द्र भास्कर को गिरफ्तार कर लिया। उद्योग नगर थाना अधिकारी श्रीनिवास जांगिड़ ने बताया कि दूसरे आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि आनंद नगर इलाके में लोगों ने छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में एक युवक को पकड़ा है। इस पर मौके पर जाकर पुलिस आरोपी को अपने साथ थाने ले आई। जहां उसे शांतिभंग में गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े- राजस्थान में ऐसा क्या हुआ कि एक्टर मनोज बाजपेयी को चलाना पड़ा स्कूटर, जानिए इसकी वजह...
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।