- Home
- States
- Rajasthan
- राजस्थान में ऐसा क्या हुआ कि एक्टर मनोज बाजपेयी को चलाना पड़ा स्कूटर, जानिए इसकी वजह...
राजस्थान में ऐसा क्या हुआ कि एक्टर मनोज बाजपेयी को चलाना पड़ा स्कूटर, जानिए इसकी वजह...
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, मनोज बाजपेयी करीब चार-पांच दिनों से जोधपुर में ही है। मनोज यहां अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। हालांकि अभी फिल्म का नाम सामने नहीं आया है लेकिन एक ग्रुप मेंबर ने फोटो शेयर करते हुए इतना हिंट जरूर दिया है कि यह फिल्म कोर्ट रूम बेस्ड होगी। जिसके कुछ सीन जोधपुर की एक ही रंग में रंगी छोटी और पतली गलियों में शूट किए गए है।
इस फिल्म के सीन जोधपुर शहर के तूर जी झालरा में शूट किए गए हैं। जिनमें मनोज एक पुराने स्कूटर पर ऑरेंज शर्ट में बैग लटकाए हुए स्कूटर चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिनकी स्कूटर के आगे वकील का एक भी लगा हुआ है। इतना ही नहीं इस फिल्म के डायरेक्टर सुपर्ण वर्मा और प्रोडक्शन विशाल गुरनानी भी फिल्म के सिलसिले में जोधपुर ही आए हुए हैं।
यह पहला मामला नहीं है जब राजस्थान में किसी बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग हुई हो। इससे पहले कई ऐसी फिल्में है जो बॉलीवुड की टॉप फिल्में रही हैं उनकी भी शूटिंग राजस्थान में ही हुई है उदाहरण के तौर पर आमिर खान की पीके फिल्म की शूटिंग राजस्थान के झुंझुनू जिले के मंडावा में, अमिताभ बच्चन की ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की शूटिंग जोधपुर में, और पहेली पिक्चर की शूटिंग राजस्थान के फतेहपुर में हुई है।
इसके अलावा कई पंजाबी गाने भी राजस्थान के मंडावा इलाके में शुरू हुए हैं। यहां की आकर्षक हवेलियां और रेगिस्तानी इलाके फिल्म निर्माताओं को अपनी और आकर्षित करते हैं।