
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना कस्बे में करवा चौथ का पर्व एक पति को जिंदगीभर का गम दे गया। कांकरिया निवासी बजरंग लाल की सलामती के लिए करवा चौथ का व्रत कर रही पत्नी संतोष देवी की पड़ौस में कथा सुनाने जाते समय सड़क हादसे में मौत हो गई। घर से निकलकर रास्ते किनारे चलते हुए एक बजरी से भरे डंफर ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल संतोष को नीमकाथाना के राजकीय कपिल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के पोस्टमार्टम की कवायद की जा रही है।
करवा चौथ का कर रखा था व्रत
मृतका संतोष देवी ने पति बजरंग लाल की सलामती व लंबी उम्र के लिए आज यानि गुरुवार के दिन करवा चौथ का उपवास भी रखा था। जिसे लेकर वह सुबह से ही उत्साहित थी। पूरे परिवार में करवा चौथ के पर्व की खुशियां थी। इसी दौरान पड़ौस से करवा चौथ की कथा सुनाने के लिए बुलावा आया तो वह घर से चल दी। सड़क के किनारे- किनारे वह कुछ ही दूर चली थी कि अचानक आए एक डंपर ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे नजदीकी लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
अगले महीने आने वाली थी बहू
जानकारी के अनुसार मृतका संतोष देवी अपने एक बेटे की शादी कर घर बहू भी लाने वाली थी। तीन बेटों में से एक बेटे की अगले महीने ही शादी तय की गई थी। जिसकी तैयारियां भी घर में जोर- शोर से चल रही थी। पर खुशी के इसी माहौल में काल ने कुचाल चल दी और संतोष की जिंदगी छीन ली।
परिवार में छाया मातम, पति की पथराई आंखे
घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया। पिता बजरंग लाल सहित पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ सा टूट गया। पति बजरंग लाल की तो आंखे ही पथरा गई। परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया।
यह भी पढ़े- राजस्थान में रेप के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस, महिलाओं ने कर दिया कांड, थाने लाई तो भी मचा दिया बवाल
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।