डिग्गी में डूबने से युवक की मौत, पानी में मौजूद कीड़ों ने रोका रेस्क्यू ऑपरेशन, घटना के बाद साथ आया दोस्त फरार

राजस्थान के सीकर जिलें में तालाब में एक युवक के डूबने के कारण जान चली गई। पॉड में कीड़े काटने पर रेस्क्यू टीम को रोकना पड़ा ऑपरेशन, तो वहीं मृतक की मां ने लगाया मर्डर का आरोप लगाया है..

Sanjay Chaturvedi | Published : Aug 5, 2022 8:34 AM IST / Updated: Aug 05 2022, 02:08 PM IST

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के रानोली थाना इलाके में जीणमाता कोछोर रोड पर एक युवक पानी की डिग्गी (छोटा तालाब) में डूब गया। मृतक शाहपुरा निवासी महेश कुमार गांव के ही मुकेश कुमार के साथ घर से बाइक पर घूमने निकला था। जिसके डिग्गी में डूबने की जानकारी ग्रामीणों को वहां खड़ी बाइक व कपड़ों से हुई। जिन्होंने रानोली पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिसने मौके पर पहुंचकर सिविल डिफेंस टीम को मौके पर बुलाया। जिसने शाम करीब सात बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पर कुछ घंटों में ही पानी में मौजूद कीड़ों के काटने पर टीम को ऑपरेशन बीच में रोकना पड़ा। इसी बीच रात तीन बजे बाद शव अपने आप तैरता हुआ पानी से ऊपर आ गया। जिसे सिविल डिफेंस की टीम ने बाहर निकालकर पुलिस के सुपुर्द किया।

Latest Videos

डूबा तो भागा साथी, उसी पर हत्या का आरोप
जानकारी के अनुसार मृतक महेश कुमार गांव के साथी मुकेश कुमार के साथ जीणमाता इलाके में घूमने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान कोछोर रोड पर डिग्गी में डूबने से उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार महेश को डूबता देख मुकेश वहां से फरार हो गया था। जिसके बाद वहां बाइक खड़ी देख ही लोगों को महेश की डूबने की खबर हुई। मामले में अब मृतक की मां ने साथी मुकेश द्वारा महेश की हत्या किए जाने का संदेह जताया है। मामले में रानोली थाने में उसके खिलाफ नामजद रिपोर्ट भी दी है।

शव उठाने से किया मना, ग्रामीण कर रहे प्रदर्शन
डिग्गी से शव बाहर लाने के बाद पुलिस ने उसे पलसाना की मोर्चरी में रखवाया। जहां मेडिकल बोर्ड से उसका पोस्टमार्टम करवाया गया। पर इसी बीच परिजनों ने उसका शव लेने से इन्कार कर दिया। उन्होंने पहले पोस्टमार्टम की रिपोर्ट व हत्या के आरोपी मुकेश की गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने परिजनों को उचित कार्रवाई का खूब आश्वासन दिया। पर अब भी परिजन अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।

यह भी पढ़े- मालिक ने कार के पीछे लिखा- वरना क्या, चोरों का जवाब- टायर, म्यूजिक सिस्टम, पार्ट्स सब ले गए, सिर्फ ढांचा छोड़ा

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के नूंह में जनता को संबोधन।
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel