सीकर में एक यू- ट्यूबर वकील को मिली धमकी, कहा-लॉरेंस बोल रहा हूं, 5 लाख नहीं दिए तो मूसेवाला जैसा हाल होगा...

पंजाब में हुई मूसेवाला की हत्या के मामले में लॉरेंस गैंग के आरोपियों के नाम सामने आए थे। अब राजस्थान के सीकर जिलें में इसी ग्रुप के लोगों ने एक वकील को धमकी दी है। जिसकी रिपोर्ट पीड़ित ने थाने में दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के उद्योग नगर थाना इलाके के एक यू- ट्यूबर वकील से लॉरेंस बिश्नोई  के नाम से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यू-ट्यूब चैनल के मोबाइल नम्बर पर व्हाट्स एप पर मैसेज कर ये रुपए मांगे गए हैं। जो नहीं देने पर सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल करने की धमकी भी दी गई है। मैसेज के साथ पिस्तौल व कारतूस की फोटो भी भेजी है। जिससे दहशत में आए वकील ने उद्योग नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें मैसेज के बाद पूरे परिवार में डर का वातावरण होने की बात लिखते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

Latest Videos

चार- पांच साल से चल रहा है चैनल
जिले के रामगढ़ तहसील के जालेऊ गांव व हाल आरटीओ ऑफिस के पास निवासी अशोक कुमार पुत्र जीतू राम ने रिपोर्ट दी है।  जिसमें उसने बताया कि वह विदेश जाने वाले लोगों को ठगी से बचाने के लिए  एक यू ट्यूब चैनल पिछल चार- पांच सालों से चला रहा है। इस यू ट्यूब चैनल के मोबाइल नम्बर पर उसे 18 जुलाई को धमकी भरा मैसेज मिला है। जिसमें   मैसेज भेजने वाले ने खुद को लॉरेंस बताते हुए लिखा कि उसे पांच लाख रुपये नहीं दिये तो जैसा हाल मूसेवाला का हुआ है वैसा हाल तेरा भी होगा। रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने और भी बहुत से मैसेज भेजे हैं। जिसके बाद से वह और उसका परिवार तनाव में है। कोई अनहोनी ना हो इसलिए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। अशोक कुमार पिछले करीब चार साल से यू ट्यूब चैनल चला रहे हैं। उसके चैनल पर 5 लाख 40 हजार सब्सक्राइबर है। जिस पर वह ठगी से बचने के वीडियो अपलोड करता है।

तुझे अलविदा कर सकता हूं
अशोक को भेजे मैसेज में आरोपी ने और भी कई धमकी दी है। उसने लिखा कि कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। वह उसकी हालत खराब कर सकता है और उसे दुनिया से अलविदा भी कर सकता है। एक मैसेज में आरोपी ने लिखा कि वह मोबाइल नम्बर के आधार पर भी नहीं पकड़ा जा सकता। क्योंकि वह सिम उसका नहीं है। सिम को वह जब चाहे तोड़कर बहा सकता है।

पुलिस ने शुरू की जांच
पीडि़त वकील की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी श्रीनिवास जांगिड़ ने बताया कि मामले में अनुसंधान अधिकारी नियुक्त कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

यह भी पढ़े- मौसम ने बदली करवट: राजस्थान के 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कहां-कहां होगी जमकर बरसात 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा