
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के उद्योग नगर थाना इलाके के एक यू- ट्यूबर वकील से लॉरेंस बिश्नोई के नाम से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यू-ट्यूब चैनल के मोबाइल नम्बर पर व्हाट्स एप पर मैसेज कर ये रुपए मांगे गए हैं। जो नहीं देने पर सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल करने की धमकी भी दी गई है। मैसेज के साथ पिस्तौल व कारतूस की फोटो भी भेजी है। जिससे दहशत में आए वकील ने उद्योग नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें मैसेज के बाद पूरे परिवार में डर का वातावरण होने की बात लिखते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
चार- पांच साल से चल रहा है चैनल
जिले के रामगढ़ तहसील के जालेऊ गांव व हाल आरटीओ ऑफिस के पास निवासी अशोक कुमार पुत्र जीतू राम ने रिपोर्ट दी है। जिसमें उसने बताया कि वह विदेश जाने वाले लोगों को ठगी से बचाने के लिए एक यू ट्यूब चैनल पिछल चार- पांच सालों से चला रहा है। इस यू ट्यूब चैनल के मोबाइल नम्बर पर उसे 18 जुलाई को धमकी भरा मैसेज मिला है। जिसमें मैसेज भेजने वाले ने खुद को लॉरेंस बताते हुए लिखा कि उसे पांच लाख रुपये नहीं दिये तो जैसा हाल मूसेवाला का हुआ है वैसा हाल तेरा भी होगा। रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने और भी बहुत से मैसेज भेजे हैं। जिसके बाद से वह और उसका परिवार तनाव में है। कोई अनहोनी ना हो इसलिए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। अशोक कुमार पिछले करीब चार साल से यू ट्यूब चैनल चला रहे हैं। उसके चैनल पर 5 लाख 40 हजार सब्सक्राइबर है। जिस पर वह ठगी से बचने के वीडियो अपलोड करता है।
तुझे अलविदा कर सकता हूं
अशोक को भेजे मैसेज में आरोपी ने और भी कई धमकी दी है। उसने लिखा कि कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। वह उसकी हालत खराब कर सकता है और उसे दुनिया से अलविदा भी कर सकता है। एक मैसेज में आरोपी ने लिखा कि वह मोबाइल नम्बर के आधार पर भी नहीं पकड़ा जा सकता। क्योंकि वह सिम उसका नहीं है। सिम को वह जब चाहे तोड़कर बहा सकता है।
पुलिस ने शुरू की जांच
पीडि़त वकील की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी श्रीनिवास जांगिड़ ने बताया कि मामले में अनुसंधान अधिकारी नियुक्त कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
यह भी पढ़े- मौसम ने बदली करवट: राजस्थान के 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कहां-कहां होगी जमकर बरसात
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।