राजस्थान में सुहाना मौसम : 40 से 50 किमी रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं, गरज-चमक के साथ होगी झमाझम बारिश

सोमवार को राज्य के कई हिस्सों में 70 किलोमीटर की स्पीड से तेज हवाएं चलीं। तेज अंधड़ के कारण काफी नुकसान भी  हुआ है। कई जगहों पर बारिश के कारण तापमान में काफी गिरावट देखने को मिला। रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के नीचे आने से गर्मी से लोगों को निजात मिली।

Asianet News Hindi | Published : May 24, 2022 4:51 AM IST

सीकर : राजस्थान (Rajasthan) में सोमवार को तूफान के साथ हुई बरसात और ओलावृष्टि का दौर मंगलवार को भी जारी रहेगा। जिसमें भी 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार वाली हवाओं और बादलों की गरज के साथ बरसात देखने को मिलेगी। इसके संबंध में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के भरतपुर और जयपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में बरसात हो सकती है। जहां बिजली की चमक, बादलों की गरज व धूलभरी आंधी के साथ बरसात होने के आसार है।

इन जिलों में बरसेंगे बादल
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर मंगलवार को जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में रहेगा। इस दौरान पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, बूंदी, बारां धौलपुर, चित्तौडगढ़़, दौसा, जयपुर, करौली, टोंक, सवाई माधोपुर, झुंझुनूं, झालावाड़ और सीकर जिलों और पश्चिमी राजस्थान के चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में 40 से 50 किलोमीटर गति की हवाओं के साथ वज्रपात और हल्की बरसात हो सकती है।

Latest Videos

बुधवार से मिलाजुला होगा मौसम
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम होने से प्रदेश में बुधवार से मौसम का मिलाजुला असर शुरू हो जाएगा। इस दौरान कहीं आंधी और बरसात होगी तो कहीं मौसम शुष्क रहेगा। लेकिन, तीन दिन बाद लू की स्थिति वापस शुरू हो जाएगी। मौसम रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को केवल भरतपुर संभाग में बरसात की संभावना है बाकी जगह मौसम शुष्क रहेगा। जबकि इसके बाद मौसम शुष्क रहने के बाद 27 मई को एक बार फिर भरतपुर, जयपुर और कोटा के अलावा बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बरसात होने की संभावना है।

30-40 किमी रफ्तार से चलेंगी हवाएं
इस दौरान पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, करौली, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर जिलों में 30 से 40 किलोमीटर गति की हवाओं के साथ बरसात हो सकती है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में धूल भरी आंधी और 40 से 50 किलोमीटर की तेज हवाओं के साथ कहीं कहीं लू चलने की आशंका है। वहीं, जैसलमेर व जोधपुर जिले में भी उष्ण लहर शुरू हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में आंधी-तूफान : 70 किमी की स्पीड से चली हवाएं, नाहरगढ़ पहाड़ी पर रात में दिखा दिन सा नजारा

इसे भी पढ़ें- राजस्थान में पहले आया आंधी-तुफान, फिर हुई झमाझम बारिश, सुहाने मौसम से खिल उठे लोगों के चेहरे

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री