पति व भाई को छुड़ाने के लिए गई महिला के साथ जनता की रक्षक ने की ऐसी हरकत की, एसपी को करनी पड़ी शिकायत

पति व भाई को थाने में बंधक बनाकर हेडकांस्टेबल ने महिलाओं के साथ  की अश्लील हरकत व मारपीट, मुंह व पैर में आई चोट। मेडिकल भी कराने से किया मना। एसपी ने शुरू करवाई जांच

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में हेडकांस्टेबल द्वारा दो महिलाओं के साथ अश्लील हरकत कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। महिला ने आरोप लगाया कि कांस्टेबल ने पुलिस थाने बुलाकर हमारे  साथ अभद्रता की। जिसमें एक महिला के आंख व पैरों पर भी चोट आई। मामले में एसपी को शिकायत किए जाने के बाद महिला का मेडिकल करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 

ये थी घटना

Latest Videos

सीकर की पिपराली पंचायत समिति की गुंगारा गांव निवासी अर्चना ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि 22 मई को दादिया पुलिस थाने उसके पति जगदीश के खिलाफ केस दर्ज होने की सूचना मिली थी। इस पर वह अपने पति जगदीश, भाई हीरालाल व बहन प्रभाती के साथ थाने पहुंचे तो मौजूद हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश मौजूद था। जिसने उन चारों के साथ मारपीट की। पति व भाई को थाने में बंधक बनाकर दोनों बहनों के साथ गंदी हरकत भी की। घटना में दोनों बहनों के मुंह व शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट भी आई है। अपने साथ हुए अन्याय की शिकायत करने गए तो थाने में रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई तो कल उन्होने कल एसपी को अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई तब जाकर मामला संज्ञान में आया।

जमानत के मांगे दो हजार रुपए, एसपी के आदेश पर हुआ मेडिकल

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी हेड कांस्टेबल ने पति को छोडऩे के लिए दो हजार रुपए भी मांगे। जो जमानत के नाम पर मांगे गए। पीड़िता ने बताया कि मारपीट के बाद दादिया पुलिस ने उनका मेडिकल करवाने से भी इन्कार कर दिया। जबकि उनके शरीर पर चोट के साफ निशान थे। ऐसे में एसपी को शिकायत की तो उन्होंने दोनों का मेडिकल करवाया। 

कांस्टेबल ने कहा आरोप झूठे
इधर मामले में थानाधिकारी विजेंद्र सिंह व आरोपी हेड कांस्टेबल ने महिला के आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि पानी को लेकर दो पक्षों में विवाद होने पर दोनों पक्ष थाने में आए थे। यहां अर्चना, जगदीश व हीरालाल आपस में लडऩे लगे। समझाने पर भी नहीं माने तो उन्हें शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया था। मारपीट व अश्लील हरकत जैसा कोई मामला नहीं है। फिलहाल आरोप- प्रत्यारोप के बीच एसपी ने मामले की जांच शुरू करवा दी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC