
जोधपुर (राजस्थान). मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला की दिनदहाड़े हत्या के बाद बॉलीवुड और खासकर पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में खौफ का माहौल है। पंजाब से जुड़े कई कलाकारों ने तो प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर भी चिंता जताई। वहीं फिल्मी दुनिया से लेकर क्रिकेटर ने भी मूसेवाला की हत्या पर अफसोस जताया। वहीं पंजाब के जाने-माने सिंगर मीका सिंह ने तो यह तक कह दिया है कि अब मुझे अपने आप को पंजाबी कहने से भी दुख होता है। मीका सिंह इन दिनों राजस्थान में अपने एक रियलटी शो की शूटिंग कर रहे हैं। प्रदेश की पुलिस ने उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी है।
जोधपुर में रियलिटी शो मीका दी वोटी की शूटिंग कर रहे मीका
दरअसल, मीका सिंह जोधपुर में रियलिटी शो मीका दी वोटी की शूटिंग कर रहे हैं। लेकिन मूसावाल की हत्या के बाद जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने मीका के होटल के बाहर पुलिस तैनात की है। वहीं कुछ पुलिसकर्मियों को होटल के अंदर भी तैनात किया गया। डीसीपी भुवन भूषण यादव ने फोन पर बताया कि पंजाबी सिंगर की हत्या के बाद हमने मीका की सुरक्षा बढ़ा दी है। हालांकि मीका की ओर से हमें कोई इनपुट नहीं था, लेकिन हमने पंजाबी सिंगर की हत्या के बाद एतिहात के तौर पर सुरक्षा बढ़ाई है।
मीका सिंह दोस्ती हत्या पर जताया दुख
पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की हत्या का मीका ने भी सोशल साइट्स पर लगातार पोस्ट कर हत्या की निंदा की है। पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसे वाला मीका सिंह के बेहद करीबी दोस्त थे, मीका के टि्वटर हैंडल पर पोस्ट करने के बाद होटल द उम्मेद में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। जोधपुर में ''स्वयंवर मीका दी वोटी'' रियलिटी शो की शूटिंग पिछले 3 सप्ताह से चल रही है। बनाड़ थाना अधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि पुलिसकर्मी होटल के बाहर तैनात किए गए हैं और चेतक गाड़ी लगातार होटल के आसपास राउंड करेगी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।