शॉकिंग क्राइमः घर लूटने आए चोरों को पैसे नहीं मिले तो बिगड़ी नीयत, घर की महिला की पति सामने लूट ली अस्मत

Published : Nov 11, 2022, 08:29 PM IST
शॉकिंग क्राइमः घर लूटने आए चोरों को पैसे नहीं मिले तो बिगड़ी नीयत, घर की महिला की पति सामने लूट ली अस्मत

सार

राजस्थान के सिरोही जिले से शर्मनाक हादसा सामने आया है। यहां चोरों को लूटने के लिए रुपए नहीं मिले तो नीयत बिगड़ी और पहले तो पति के कपड़े उतारे फिर उसके सामने ही कर दिया पत्नी का गैंगरेप। डर के चलते 2 दिन बाद पुलिस के पास पहुंचा मामला। 

सिरोही ( sirohi). राजस्थान के सिरोही जिले के रोहिडा क्षेत्र से एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। यह गैंग रेप महिला के पति के सामने हुआ। दरिदंगी करने वाले चारों आरोपी घर में बुधवार रात को चोरी करने के लिए घुसे थे। लेकिन उन्हें घर में रुपए ही नहीं मिले। इसी बीच घर में पति-पत्नी भी जाग गए। फिर जो हुआ उसने उन दोनो को खौफ से भर दिया। पीड़िता ने दो दिन बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

चोरी के लिए रुपए नहीं मिले तो, महिला से कर दी दरिंदगी
चोरी करने आए चारों लुटेरों को जब पैसे नहीं मिले तो उन्होंने महिला के पति के कपड़े उतरवा लिए और फिर उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से 1400 रुपए ले लिए। इसके बाद चोर जाने लगे लेकिन उनकी नियत बिगड़ गई। ऐसे में चारों लुटेरों ने महिला के पति को एक कुर्सी पर बैठा कर नंगे ही बंधक बना दिया। इसके बाद चारों ने महिला के साथ करीब 2 घंटे तक गैंगरेप किया। इतना ही नहीं इन चारों में गैंगरेप करने के बाद दोनों पति-पत्नी को धमकी दी कि अभी वह चोरी करने के लिए किसी दूसरी जगह जा रहे हैं। ऐसे में पुलिस को इस बारे में नहीं बताए।

डर के चलते घर से नहीं निकले पीड़ित, दो दिन बाद दर्ज कराया केस
घर में हुई इस घटना के बाद दोनों पति-पत्नी इतनी बुरी तरह से डर गए कि वह 24 घंटे तक तो घर के बाहर ही नहीं निकले। इसके बाद गुरुवार शाम को युवक घर के बाहर निकला तो उसने अपने दोस्तों को इस बारे में बताया। आज हिम्मत होने के बाद दोनों पति-पत्नी पुलिस थाने पहुंचे और पूरा मामला पुलिस को बताया । फिलहाल घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक घटना में स्थानीय चोर शामिल हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

 यह भी पढ़े- क्या एक कप कॉफी किसी का जीवन बर्बाद कर सकती है, तो जवाब हैं हां... जयपुर की यह खबर पढ़ें, उड़ जाएंगे

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची