राजस्थान में सड़क पर दौड़ी मौत : परिवार के 6 सदस्यों को रौंदता निकल गया कंटेनर, चारों तरफ बिखरे शवों के चिथड़े

सार

परिवार के सदस्य दो कार में सवार होकर घर लौट रहे थे। रास्ते में एक कार खराब हो गई और दूसरी आगे निकल गई। परिवार के सदस्य सड़क के उस पार जा रहे थे कि तभी वहां तेज रफ्तार में कंटेनर आ गया और सभी को अपनी चपेट में ले लिया।

सिहोरी : राजस्थान (Rajasthan) के सिरोही (Sirohi) में एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। हादसा किवरली पेट्रोल पंप पास नेशनल हाइवे पर उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तरा से आ रही कंटेनर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में दो लोग गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में एक महिला और एक बच्चा है। बताया जा रहा है कि परिवार पाली जिले का रहने वाला है और सिरोही किसी कार्यक्रम में आया था। वापस लौटते वक्त यह हादसा हो गया।

कार साइड में खड़ी की और आ गई मौत
पुलिस ने बताया कि दो कारों में परिवार के 10 से भी ज्यादा सदस्य सिरोही के सुंधा माता क्षेत्र से पाली के नाना बेडा स्थित अपने घर की ओर लौट रहे थे। दोनों कारों आबू रोड क्षेत्र से नेशनल हाइवे पर होकर गुजर रही थीं। इसी दौरान पीछे चल रही कार में कुछ खराबी आ गई। आगे वाली कार निकल गई। पीछे वाली कार को ड्राइवर  ने रोड के साइड़ में खड़ी कर दिया। कार में सवार सभी लोग सड़क क्रॉस कर दूसरी ओर जाने लगे।

Latest Videos

कंटेनर ने सभी को रौंदा
सड़क क्रास करने लिए सभी लोग डिवाइडर पर चढ़े ही थे कि तभी वहां से स्पीड से एक कंटेनर गुजरा। कंटेनर ने पूरे परिवार को रौंद दिया। तीन सौ मीटर तक शव के चिथड़े फैल गए। इस हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। एक बच्चे और एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रांरभिक जांच में पुलिस ने बताया कि परिवार किसी समारोह से लौट रहा था। इस दौरान कंटेनर की चपेट में आ गया।

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में भयानक एक्सीडेंट : पलक झपकते ही आ गई मौत, सड़क पर बिखरीं लाशें, कांप उठे लोग

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में मंगल को अमंगल : शादी से लौट रहे थे बाराती तभी सामने से आ गई मौत, सड़क पर बिछ गई लाशें

Share this article
click me!

Latest Videos

India-Pakistan के बीच बढ़ी टेंशन, क्या बंद होगा Kartarpur Sahib कॉरिडोर?
अटारी बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट बंद 🔴 पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद आदेश | जनता की प्रतिक्रिया