- Home
- States
- Rajasthan
- राजस्थान में मंगल को अमंगल : शादी से लौट रहे थे बाराती तभी सामने से आ गई मौत, सड़क पर बिछ गई लाशें
राजस्थान में मंगल को अमंगल : शादी से लौट रहे थे बाराती तभी सामने से आ गई मौत, सड़क पर बिछ गई लाशें
बारां : राजस्थान (Rajasthan) के बांरा (Baran) जिले में मंगलवार की सुबह एक परिवार के लिए अमंगल बनकर आया। सुबह-सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। हादसा इतना भयानक था कि सड़क पर करीब दो सौ मीटर तक लाशें बिछ गई। किसी का हाथ टूट गया तो किसी के सिर से खून बह रहा था। स्थानीय पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कलेक्टर और एसपी भी कुछ ही देर में मौके पर आ पहुंचे। हादसे की दर्दनाक तस्वीरें देखिए...
- FB
- TW
- Linkdin
हादसा सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह हुआ। बटावदा गांव में जैन तीर्थ के निकट सोमवार को शादी का कार्यक्रम था। दुल्हन की देर रात विदाई के बाद वर पक्ष के लोग अलग-अलग वाहनों से अपने गांव हनुमंतखेड़ा लौट रहे थे।
बटावदा गांव से बाहर निकलने के दौरान करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग एक ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार थे। जैसे ही गांव से बाहर आए सामने से आ रहे ट्रेलर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली बिखर गई। उसमें बैठे लोगों के शव कई फीट दूर तक जा गिरे।
इस हादसे में तीन महिलाओं समेत चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि कोटा की ओर से आ रहे ट्रेलर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को साइड से टक्कर मारी। जिससे यह हादसा हुआ। हादसे के वक्त जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक सबकुछ खत्म हो चुका था।
हादसा नेशनल हाइवे 27 पर हुआ। ट्रैक्टर का चालक हाइवे पर बने अवैध कट से ट्रैक्टर पास कराने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान उसी लेन में चल रहे ट्रेलर ने ट्रक के परखचच्चे उड़ा दिए। पुलिस ने बताया कि सवारियां इतनी दूरी तक जाकर गिरी कि कुछ की तो सिर फटने से मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की भी मौत हो गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में कई को अंदरुनी चोट आई हैं तो कई के बॉडी पार्ट टूट गए हैं। गंभीर घायलों में बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
इसे भी पढ़ें-राजस्थान के सीकर में दर्दनाक सड़क हादसा : पलभर में खत्म हो गई खुशी,शादी में पहुंचने से पहले ही मां-बेटे की मौत
इसे भी पढ़ें-राजस्थान के बारां में दर्दनाक हादसाः आग का ज्वाला बन गई कार, डेढ़ साल के मासूम सहित 2 जिंदा जले