देसी जुगड़ बनी चमत्कार: नींव से 4 फीट हवा में उठा दिया 20 साल पुराना मकान, देखने वाले हैरत में पड़े

Published : Dec 14, 2022, 11:37 AM IST
  देसी जुगड़ बनी चमत्कार: नींव से 4 फीट हवा में उठा दिया 20 साल पुराना मकान, देखने वाले हैरत में पड़े

सार

राजस्थान के सिरोही में कारीगिरों ने अपने देसी  जुगाड़ से एक 20 साल पुराने मकान को करीब  4 फीट ऊंचा उठा दिया है। जिसे उसके मूल स्थान से 40 फीट दूर शिफ्ट करने की तैयारी है। इस काम के लिए कोई बड़ी मशीन भी नहीं बल्कि जैक सिस्टम से इस पूरे काम को अंजाम दिया जा रहा है। 

सिरोही (राजस्थान). अक्सर हमने सुना है कि अब टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि जैक लगाकर मकानों को ऊंचा कर दिया जाता है। लेकिन यह हाइट करीब 1 इंच या दो ऊपर ही होती है। लेकिन राजस्थान के सिरोही जिले में कारीगरों ने कमाल कर दिया है। यहां एक छोटे से गांव में 19 साल पहले बने मकान को कारीगरों ने 4 फीट तक ऊपर कर दिया और और अब इस मकान को मूल जगह से 40 फीट दूर किया जाएगा।

जानिए क्यों मकान को किया गया ऊंचा
काम के लिए 15 मिस्त्री लगे हुए थे। जिन्होंने मकान के नीचे करीब डेढ़ सौ चेक लगाए और फिर एक ही बार में इस मकान को 4 फीट तक ऊपर उठा दिया। इन्हीं जैक के जरिए आगे से आगे खुदाई कर मकान को 40 फुट दूर शिफ्ट किया जाएगा। दरअसल यह मकान गांव के रहने वाले चंपालाल ने 2003 में बनवाया था। लेकिन मकान की ऊंचाई कम होने के चलते यहां बारिश में पानी भरने लगा। इसके साथ ही धीरे-धीरे पार्किंग की भी समस्या आने लगी।

डेढ़ महीने से चल रहा काम...8 लाख रुपए हो चुके खर्च
मकान इतना ज्यादा नीचे हो गया कि वहां अब घर की पानी की निकासी भी नहीं होती थी। ऐसे में मकान को ऊंचा उठाने का तो मैंने किया ही गया। इसके अलावा चंपालाल ने पास ही की एक जमीन खरीदी और फिर मकान को वहां तक शिफ्ट करने का निर्णय किया। इस पूरी प्रक्रिया के लिए करीब डेढ़ महीने से यहां काम चल रहा है। हरियाणा की एक कंपनी के कई मजदूर यहां काम में लगे हुए हैं। इस पूरे काम में करीब 8 लाख रुपए का खर्च आएगा। ऐसे में अंदाज़ लगाएं तो 1400 रुपए प्रति वर्ग फीट के हिसाब से इस काम में खर्चा आने वाला है। काम करने वाली कंपनी के ठेकेदार और मालिक धूम सिंह का कहना है कि उन्होंने पहले भी कई ऐसे काम किए हुए हैं।इससे मकानों की नींव और दीवारों को कोई भी खतरा नही होता है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी