राजस्थान में इन दिनों सरकार अपने कार्यकाल के 4 साल पूरे होने का जश्न मना रही है। इस दौरान कांग्रेस पार्टी जनता के बीच अपने अच्छे कार्यों का बखान कर रही थी। इसी दौरान सीएम गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा बातचीत के बीच में ही सो गए।
सिरोही (sirohi). राजस्थान में फिलहाल इन दिनों सरकार अपने 4 सालों के कार्यकाल का जश्न मना रही है (rajasthan news)। सरकार के मंत्री और नेता अपने-अपने इलाकों में जाकर वहां 4 साल में किए हुए कामों का बखान कर रहे हैं। कहीं प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है तो कहीं प्रेस वार्ता की जा रही है। लेकिन अब सरकार के मंत्री ही इन सब को एक औपचारिकता मानने लगे हैं। इसे कोई सीरियस ही नहीं लेता। ऐसा ही नजारा देखने को मिला सिरोही में हुए सरकार के 4 साल के कार्यक्रम में।
सीएम के सलाहकार सोते हुए कैमरे में हुए कैप्चर
यहां जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी और स्थानीय विधायक संयम लोढ़ा 4 साल के कामों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे (rajasthan updates)। इसी बीच अचानक संयम लोढ़ा बैठे-बैठे खर्राटे लेने लगे। किसी ने उन्हें जगाने की कोशिश भी नहीं की। कुछ सेकंड बाद ही संयम लोढ़ा की आंख खुल गई। लेकिन यह पूरी घटना वहां बैठे एक शख्स ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर ली। जिसका वीडियो अब लगातार वायरल हो रहा है। संयम लोढ़ा सरकार के होटलों में जाने के समय भी अक्सर विवादों में रहे थे। लोढ़ा कोई ना कोई ऐसा बयान देते थे जिससे कि पूरे देश में उसकी चर्चा होती थी।
विधायकों को सता रहा ये डर
राजस्थान में सरकार के 4 साल पूरे होने पर ऐसा पहला मामला नहीं है जब सरकार के मंत्री या नेता सुर्खियों में रहे हो। हाल ही में सीकर में भी जब सरकार के 4 साल के कामों का बखान होना था तो वहां के एक स्थानीय विधायक हाकम अली ने कामों की ढिलाई पर बोलते हुए कहा था कि उन्होंने अपने इलाके में कई कार्यो का शिलान्यास तो कर दिया है। लेकिन अब उद्घाटन वह करेंगे या नहीं। इस बात का वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था। इसमें बताया जा रहा था कि सरकार का 1 साल बचने पर अब विधायकों को अजीब सा डर लग रहा है।