गुजरात चुनाव से पहले राजस्थान में बड़ा खेला हो गया। राजस्थान के सिरोही जिले में होती हुई गुजरात जा रही एक कार बरामद की गई है। कार से चार लोग पकडे गए हैं और अब चारों को ही अरेस्ट कर लिया गया है। उनके पास से करीब छह करोड़ रुपए कैश बरामद किया गया है।
सिरोही (राजस्थान). इस साल के अंत में या अगले साल की शुरुआत में गुजरात में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरु कर दी गई है। संभावना है कि आने वाले एक या दो दिन में गुजरात चुनाव की तारीख भी जारी कर दी जाए। लेकिन गुजरात चुनाव से पहले राजस्थान में बड़ा खेला हो गया। राजस्थान के सिरोही जिले में होती हुई गुजरात जा रही एक कार बरामद की गई है। कार से चार लोग पकडे गए हैं और अब चारों को ही अरेस्ट कर लिया गया है। उनके पास से करीब छह करोड़ रुपए कैश बरामद किया गया है। इस कैश को काउंट करने में ही चार घंटे का समय लग गया। कैश सरकारी तिजोरी में जमा कराने की तैयारी है। इस बीच आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
राजस्थान और गुजरात बार्डर पर हो गया खेला
पुलिस का कहना है कि संभव है यह हवाला का पैसा हो। पैसा कहां से लाया जा रहा था और कहां ले जाया जा रहा था, दोनो ही सवालों के जवाब अभी तक नहीं मिले हैं। कार्रवाई बुधुवार को सिरोही जिले में की गई है। दरअसल सिरोही जिले की सीमा गुजरात स्टेट से टच होती है। अब गुजरात चुनाव से पहले यहां पर सख्ती बढ़ा दी गई है। सिरोही जिले की मावल चौकी यहां पर स्थापित की गई है। चौकी पर सख्ती के दौरान नाकाबंदी के समय पुलिस ने एक कार पकडी और उसमें बैठे छगनलाल, दलाराम, प्रवीण और साहिल को बाहर निकाला। उसके बाद कार की तलाशी ली गई तो कार से दस से ज्यादा पैकेट निकले।
विधानसभा चुनाव है इस वारदात की असली वजह
जांच पड़ताल की तो पता चला कि कार में रोकड़ा है। यह पैसा करीब छह करोड़ रुपए था। गिनने में काफी समय लगा। चारों लोग गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले हैं और इनमें से दो व्यापारी हैं। रुपयों के बारे में पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक सही जवाब नहीं मिल सका है। उल्लेखनीय है कि पहले गुजरात में और उसके बाद राजस्थान में चुनाव होने हैं।