दूल्हों के लिए यहां रखी गई अनोखी शर्त, समाज ने कहा- अगर नहीं मानी बात तो लौटा दी जाएगी बारात

राजस्थान में माली समाज ने शादी में एकरूपता लाने के लिए फैंसला किया है कि दूल्हे को शादी में आना है तो क्लीन शेव होकर आना पड़ेगा। नहीं तो बारात बिना दुल्हन के लौटा दी जाएगी। समाज के बड़े- बुजुर्गों ने सोमवार के दिन बैठक में यह निर्णय लिया है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Dec 26, 2022 2:26 PM IST / Updated: Dec 27 2022, 10:43 AM IST

सिरोही (sirohi). शादी ब्याह में समानता रखने के लिए राजस्थान के एक समाज की बैठक हुई और उसमें कई फैसले लिए गए (rajasthan news)। इसे आज से ही लागू कर दिया गया है। इसमें जो निर्णय लिए गए जिसमें सबसे प्रमुख फैसला दूल्हों के लिए था। समाज ने दूल्हों के लिए अनोखी शर्त रख दी। इस शर्त को पूरा करने के बाद ही शादी के बाकी कार्यक्रम होंगे नहीं तो शादी अधूरी रह जाएगी।

शेविंग बनवा के ही आना होगा शादी में, तभी मिलेगी दुल्हन
समाज की बैठक में फैसला लिया गया कि अगर कोई दूल्हा शेविंग कटवाए बिना यानी दाढ़ी में दुल्हन लेने पहुंचेगा तो उसे दुल्हन नहीं मिलेगी। उसकी बरात को लौटा दिया जाएगा। अगर ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा। यह सिरोही जिले के माली समाज का फैसला है। शादी ब्याह में एकरूपता लाने के लिए इस तरह का फैसला किया गया है। (rajasthan updates)

Latest Videos

सामूहिक विवाह के लिए की गई गाइडलाइन तैयार
दरअसल शिवगंज में सामूहिक विवाह के दौरान आने वाले दूल्हों के लिए यह गाइडलाइन तैयार की गई है। माली समाज से जुड़े भंवरलाल देवड़ा ने बताया कि शिवगंज के माली समाज धर्मशाला में समाज के प्रतिष्ठित लोगों की सभा हुई। इस सभा में सामूहिक विवाह और एकल विवाह को लेकर कई फैसले लिए गए। देवड़ा ने कहा कि शादियों में बेवजह का बहुत खर्च होता है। इससे दोनों पक्षों पर भार पड़ता है। यह बेवजह का खर्च भी बंद कर दिया गया है। साथ ही सामूहिक विवाह में भोजन की जो तैयारी की जाएगी वह भी बेफिजूल के खर्च के बिना की जाएगी।

सामूहिक विवाह में शादी करने वाली दुल्हन को मिलेगा फायदा
देवड़ा ने बताया कि जो दुल्हन सामूहिक विवाह करेंगी उन्हें भी कुछ योजनाओं का फायदा दिया जाएगा। माली समाज की इस बैठक में शहर के गणमान्य लोगों के साथ ही समाज से जुड़े दानदाता भी मौजूद थे। बैठक में आठवें सामूहिक विवाह की तैयारियों के बारे में भी चर्चा हुई। इस दौरान टेंट, भोजन, सीमित दहेज समेत अन्य वस्तुओं के बारे में भी दानदाता आगे आए। करीब 2 घंटे चली इस बैठक में और भी कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

Share this article
click me!

Latest Videos

इजराइल का क्यों कुछ नहीं उखाड़ पा रहा है Iran, वजह सिर्फ एक
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
56 साल बाद घर आई जवान की डेडबॉडी, इंतजार करते मर गए माता-पिता, पत्नी-बेटा
Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024