राजस्थान में दर्दनाक हादसाः 5 मजदूरों पर गिरा खौलता हुआ डामर, 1 की गई जान, 4 गंभीर हालत में पहुंचे हॉस्पिटल

राजस्थान के सिरोही जिले में आज सवेरे यानि शुक्रवार 18 नवंबर की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। जिसके चलते पांच मजदूरों को गंभीर हालात में इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। सड़क निर्माण का काम चल रहा था अचानक खौलता हुआ डामर मजदूरों के ऊपर गिर गया।

सिरोही (sirohi).राजस्थान के सिरोही जिले से बड़ी खबर सामने आई है। हादसा बेहद हैरान करने वाला है। हालात ये हो गए की 1 की जान चली गई और 4 अन्य मजदूरों को गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराना पड़ा। मामला जिला मुख्यालय के समीप मांडवा हनुमान जी मंदिर के पास का है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सिरोही की कोतवाली थाना पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है।

चल रहा सड़क निर्माण का काम, अचानक फटा डामर से भरा ड्रम
प्रारंभिक सूचना के आधार पर पुलिस ने बताया कि हनुमान जी के मंदिर के आसपास सड़क निर्माण का काम चल रहा है। इस काम के लिए आज सवेरे मंदिर के नजदीक ही खाली जमीन पर कई मजदूर डामर गर्म करने का काम कर रहे थे। दस से बारह मजदूरों की टीम अलग अलग काम में लगी हुई थी। पांच मजूदर वहीं पर डामर गर्म कर रहे थे। डामर से भरे हुए ड्रमों को गर्म करने के दौरान अचानक एक ट्रक ज्यादा गर्म हो गया। बताया जा रहा है कि उस ड्रम का ढक्कन बंद था, इस दौरान अचानक गैस बनी और तेज आवाज से डामर का ड्रम फट गया।

Latest Videos

मजदूरों पर गिरा खौलता हुआ डामर, मची चीख पुकार
इस दौरान पांचों मजदूरों पर खौलता हुआ डामर गिरा। मौके पर ही चीख पुकार करते हुए एक मजदूर की जान चली गई। चार अन्य की हालत बेहद गंभीर है। अन्य मजदूरों ने स्थानीय लोगों की मदद से चारों मजदूरों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से चारों को प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत में उदयपुर के लिए रेफर कर दिया। अन्य मजदूरों ने पुलिस को बताया कि अचानक तेज धमाका हुआ, पीछे देखा तो हमारे साथियों पर खौलता हुआ डामर गिरा हुआ था। वो मदद के लिए चीख रहे थे। हादसे के बाद काम रोक दिया गया है। ठेकेदार को पुलिस ने मौके पर बुलाया है। सुरक्षा मापदंडों की जांच पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़े- कोटा में कोचिंग करने वाले तीन दोस्त रात में निकले पिकनिक मनाने, अचानक मौत से सामना हो गया, भागे पर नहीं बच पाए

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde