लव मैरिज करने वाले जीजा का खौफनाक चेहरा, बीच सड़क पर तलवार से काट दी साली की गर्दन

एक दिल दहला देने वाला मामला राजस्थान में सामने आया है। जहां एक जीजा ने दिनदहाड़े अपनी साली की गर्दन काट मौत के घाट उतार दिया।

उदयपुर (राजस्थान). इंसान बिना सोचे समझे सिर्फ शक के आधार पर कुछ भी कर देता हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला राजस्थान में सामने आया है। जहां एक जीजा ने दिनदहाड़े अपनी साली की गर्दन काट मौत के घाट उतार दिया।

एक झटके में काट दी साली की गर्दन
दरअसल, यह दर्दनाक वारदात शनिवार को उदयपुर के जयसमंद इलाके में हुई है। जब नीतू मीणा जो एक शिक्षिका है वह रोज की तरह शाम करीब 4:30 पर स्कूल से घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान उसका जीजा देवा वहां आया और तलवार से बिना विवाद के किए युवती की गर्दन काट दी। इसके बाद आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया।

Latest Videos

हत्या से दो मिनट पहले मां से हुई थी बात
बता दें कि नीतू पलूना स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है। हत्या से दो मिनट पहले ही उसने अपनी मां से कहा था-जीजा उसके आसपास घूम रहा है और घूर रहा है। उसके हाथ में कोई हथियार है, वह कुछ भी कर सकता है। बेटी की बात सुनकर कहा ठीक है, तुम जल्दी घर आ जाओ। 

5 साल पहले की थी लव मैरिज...
आरोपी ने नीतू की बड़ी बहन अनामिका से पांच साल पहले लव मैरिज की थी। लेकिन पति के विवाद के कारण पत्नी दो महीने से अपने मायके में रह रही थी। आरोपी को शक था कि इस सबके पीछे उसकी साली नीतू का हाथ हैं। उसको लगने लगा था की पत्नी सिर्फ और सिर्फ नीतू के कारण वापस घर नहीं आ रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: ड्रोन शो का नजारा देख मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु, महाकुंभ में अनोखा अनुभव
अरविंद केजरीवाल ने रखा दिल्ली वालों की दुखती नस पर हाथ, बताया 5 साल का टारगेट
महाकुंभ 2025: केंद्र सरकार फेल, अब संत समाज दिलाएगा किसानों को उनकी फसलों का सही दाम
महाकुंभ 2025: महासंगम यात्रा का संगम से शुभारंभ, 2 हजार किलोमीटर की होगी यात्रा
महाकुंभ और योगी सरकार की व्यवस्था पर प्रयागराज के युवाओं की मुहर- देखें क्या सोचता है यहां का यूथ