राजस्थान के सीकर से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक दुल्हन शादी के 6 महीने बाद मायके गई। पति जब उसे लेने के लिए पहुंचा तो वह दूसरे के साथ शादी रचा चुकी थी। यानि अब वो दूसरे की वीबी बन गई। यह देखते ही पति ने अपना माथा पकड़ लिया।
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी थाना इलाके में एक युवक शादी के नाम पर अनूठी ठगी का शिकार हो गया। युवक की छह महीने पहले ही शादी हुई थी। जिसके बाद से पत्नी परिवार को अच्छी तरह से संभाल रही थी। परिवार में सबकुछ सामान्य चल रहा था। इसी बीच ननिहाल में शादी के नाम पर वह अपने पिता के साथ पीहर चली गई। लेकिन, जब बाद में पति उसे लेने ससुराल गया तो पता चला कि पत्नी ने तो दूसरी शादी कर ली। जो उसके परिजनों ने ही करवाई है। चूंकि घर से निकलते समय पत्नी तीन लाख रुपए के गहने भी साथ ले गई थी। ऐसे में पति को अपने साथ ठगी का पता चला। जिसके बाद उसने खाटूश्यामजी पुलिस थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
छह लाख रुपए में हुई थी शादी
खाटूश्यामजी के रेटा गांव के रहने वाले पति नरेन्द्र की थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, श्याम सिंह ने उसकी शादी करवाने की बात कहते हुए उसे व घरवालों को सीकर जिले की ही नीमकाथाना निवासी पायल कंवर से मिलवाया था। परिवार की आर्थिक हालत खराब होने के नाम पर श्याम सिंह ने नरेंद्र के परिवार से पहले सगाई के लिए 25 हजार रुपए और बाद में 14 मई 2021 को हुई शादी के नाम पर 6 लाख रुपए ले लिए। शादी के 6 महीने तक पायल उसके साथ सामान्य तरीके से रही। बाद में 1 दिसंबर को वह ननिहाल में शादी होने के नाम पर घर आए पिता महिपाल व श्याम सिंह के साथ पीहर चली गई। शादी में पहनने के नाम पर घर से तीन लाख रुपए के गहने भी ले गई। लेकिन, इसके बाद वह वापस नहीं आई। फोन करने पर वह कोई ना कोई बहाने बनाती रही। आखिरकार 17 मई 2022 को वह नरेंद्र खुद ही अपनी पत्नी पायल को लेने अपने ससुराल पहुंचा तो वहां उसे पायल नहीं मिली। पूछने पर पता चला की उसकी दूसरी शादी हो गई है। ऐसे में उसे खुद के साथ शादी के नाम पर ठगी का अहसास हुआ।
ससुराल वालों ने कहा हमने करवाई शादी
पायल की शादी उसके घरवालों ने ही दूसरी जगह करवा दी। जब नरेंद्र ने उनसे पायल के बारे में पूछा तो उन्होंने खुद कहा कि हमने उसकी शादी दूसरी जगह करवा दी है। नरेंद्र का आरोप है कि जब उसने बिचौलिये श्याम सिंह से बात की तो वह भी मुकर गया। कहा कि उन्हें केवले रुपए ऐंठने थे। अब तुझे जो करना है वो कर ले। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।