राजस्थान में तस्करी का एकदम यूनिक तरीका लेकिन पुलिस ने फिर भी पकड़ लिया, पढ़ें आपका भी सिर घूम जाएगा

राजस्थान के पाली जिले में पुलिस ने डोडा पोस्त ले जा रहे तस्कर को पकड़ा। तस्कर ने मादक पदार्थ को ट्रैक्टर के पिछले टायरों में छिपाकर रखा था। पुलिस ने 75 किलो डोडा पोस्त जब्त कर लिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 18, 2022 4:03 PM IST

पाली। राजस्थान के पाली जिले के थाना रास पुलिस ने रविवार को नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान एमपी के मंदसौर जिले में थाना नारायणगढ़ के गांव खाखरिया खेड़ी निवासी तस्कर पंकज मालवीय  (22) को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। किसी को शक ना हो इसके लिए तस्कर अपने ट्रैक्टर के पिछले ट्यूबलेस टायरों में डोडा पोस्त भरकर ला रहा था। पुलिस ने तलाशी में 8 कट्टों से 75 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है।

पाली एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुग लाल के सुपरविजन में अभियान चलाया गया। मुखबिर की सूचना पर थानाधिकारी गोपाल लाल ने पुलिस टीम के साथ नेशनल हाईवे 158 पर कौलपूरा गांव के पास नाकाबंदी की।

Latest Videos

75 किलो डोडा पोस्त जब्त
एसपी दुष्यंत ने बताया कि नाकाबंदी में लगी टीम ने जब एमपी नंबर के एक ट्रैक्टर को रोककर ड्राइवर से पूछताछ की तो वह सकपका गया। संदेह होने पर ट्रैक्टर की सघनता से तलाशी ली गई तो उसके पिछले ट्यूबलेस टायरों में छिपाकर रखे गए डोडा पोस्त बरामद किए गए। दोनों टायरों में 8 कट्टे डोडा पोस्त छिपाए गए थे। इनमें 75 किलो डोडा पोस्त भरा था, जिसे जब्त कर लिया गया है। तस्कर पंकज मालवीय को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें- राजस्थान में फौजी की पत्नी का अनूठा जज्बा: पति की मौत के बाद लिया शानदार फैसला, जिसकी हर कोई कर रहा तारीफ

मारवाड़ इलाके में करता था सप्लाई
पूछताछ में तस्कर ने बताया कि किसी को शक नहीं हो इसके लिए वह ट्रैक्टर के पिछले ट्यूबलेस टायरों में अवैध मादक पदार्थ डालकर मध्य प्रदेश के मंदसौर से लाकर मारवाड़ में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई करता है। मामले में अग्रिम अनुसंधान थानाधिकारी सेंदड़ा द्वारा किया जा रहा है। आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई। 

यह भी पढ़ें- सावधान! पिटबुल डॉग ने देखिए 9 साल के मासूम का क्या हाल कर दिया, थाने पहुंचा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts