देवदूत बना RPF कांस्टेबलः VIDEO में देखें कैसे चलती ट्रेन के दौरान सीढ़ियों में फंसी महिला को जवान ने बचाया

राजस्थान के श्री गंगानगर रेल्वे स्टेशन में एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान सीढ़ियों से फिसलकर प्लेटफार्म और रेल के बीच फंस गई। घटना को देख वहीं मौजूद आरपीएफ के जवान ने दौड़कर महिला को वहां से बाहर निकाला। अच्छी बात ये रही कि घटना में पीड़िता को कोई चोट नहीं लगी...

Sanjay Chaturvedi | Published : Aug 4, 2022 8:00 AM IST / Updated: Aug 04 2022, 01:44 PM IST

श्री गंगानगर. राजस्थान  के श्री गंगानगर जिलें में चलती ट्रेन में चढ़ते समय एक महिला का पैर अचानक फिसल गया। महिला इसके बाद करीब 20 मीटर तक सीढ़ियों पर ही लटकी रही। हालांकि गनीमत रही कि वहां मौजूद एक RPF जवान ने यह पूरा वाकया होते हुए देख लिया। ऐसे में जवान ने बिना समय गंवाए वहां मौजूद कुछ लोगों को ट्रेन से हटाकर साइड किया। गनीमत की बात ये रही की इस पूरी घटना में महिला को हल्की खरोच भी नहीं आई है। 

गंगानगर रेलवे स्टेशन की है घटना
यह घटना राजस्थान के श्री गंगानगर रेलवे स्टेशन पर बुधवार शाम की है। जहां श्री गंगानगर से जयपुर जाने वाली श्री गंगानगर कोटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन रवाना हुई। ट्रेन ने पूरा प्लेटफार्म पर ही नहीं किया। इसी बीच पंजाब के अबोहर की रहने वाली उर्मिला देवी स्टेशन पहुंची। उसे पहुंचने में कुछ मिनट की देरी हो गई। ऐसे में ट्रेन प्लेटफार्म से रवाना होकर अपनी धीमी स्पीड में चल रही थी। उर्मिला ने ट्रेन में घुसने की कोशिश की। लेकिन वह पहली बार में चढ़ नही पाई। जबकि एक युवक इस ट्रेन में बड़े आराम से चढ़ गया। एक बार वापस महिला ने ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की लेकिन गार्ड ने उसे रोका भी। लेकिन महिला ने उसकी बात नहीं मानी और ट्रेन में चढ़ी। लेकिन सीढ़ियों में ही वह फिसल गई।

Latest Videos

कांस्टेबल ने तुरंत एक्शन ले बचाई जान
गिरते ही महिला ने तुरंत गेट पर लगे एक बड़े हैंडल को पकड़ लिया। प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ कांस्टेबल हनुमान ने तुरंत महिला को देखा और उसके पास चला गया। और कुछ वहां मौजूद लोग भी महिला की तरफ भागे। जिन्होंने उससे बाहर खींच लिया। जिसके बाद ट्रेन को भी रुकवाया गया। आरपीएफ पुलिस कर्मियों ने महिला को पानी पिलाया और कुछ मिनटों के बाद महिला और ट्रेन दोनों वहां से रवाना हो गए।

राजस्थान में ट्रेन में चढ़ने के दौरान यह कोई पहला हादसा नहीं है। हाल ही में करीब डेढ़ महीने पहले जोधपुर में भी ऐसा ही एक हादसा हुआ। जहां भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर एक महिला ने ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की लेकिन वह अचानक संतुलन नहीं बना पाई और परियों की तरफ मुड़ गई ऐसे में वहां भी एक आरपीएफ जवान ने ही उसकी जान बचाई।

यह भी पढ़े- 25 लाख की लक्जरी कार का हाई सिक्योरिटी सिस्टम 2 मिनट में तोड़ा, चोरी करने 20 लाख की गाड़ी में आया चोर

Share this article
click me!

Latest Videos

'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर