राजस्थान के श्रीगंगानगर में दुखद घटना: एक को बचाने में 5 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मचा कोहराम...

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में दर्दनाक और दुखद खबर सामने आई है। जहां पानी की एक डिग्गी में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गई। मासूमों की जान एक दूसरे को बचाने में चली गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया।
 

श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर से एक एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां एक डिग्गी में डूबने से एक ही गांव के 5 बच्चों की मौत हो गई। मरने वाले बच्चों में दो लड़कियां और 3 लड़के हैं। जो अपने गांव के पास ही बनी डिग्गी में नहाने के लिए उतरे थे। लेकिन डिग्गी की गहराई ज्यादा थी। ऐसे में एक बच्चा आगे की तरफ गहराई में चला गया। जिसे बचाने के लिए सभी गहराई में गए और पानी में ही समा गए। इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया।

 मरने वाले सभी बच्चों की उम्र 10 से 13 साल के बीच
जानकारी के मुताबिक श्रीगंगानगर के रामसिंहपुर में रहने वाले मजदूर परिवारों के बच्चे आज गुड्डी पूजन के लिए गांव के पास में नहीं टिक्की के नजदीक गए थे। इसी बीच डिग्री में एक का पैर फिसल गया और वह गहराई की तरफ चला गया। जिसे डूबते देख चारों बच्चे एक-एक कर पानी में गए और उनकी मौत हो गई। मरने वाले सभी बच्चों की उम्र 10 से 13 साल के बीच है जिनमें भावना निशा विनोद अंशु राधे और अंकित शामिल है। फिलहाल पांचों बच्चों के शवों को नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया। जिसके बाद शव परिजनों को सौंपे गए हैं। मरने वाले सभी बच्चे आपस में चचेरे भाई-बहन लगते हैं। जिनके शव को देख आसपास के लोगों ने इनके परिवार वालों को सूचना दी थी। 

Latest Videos

यहां आए दिन ऐसे हादसे होते रहते
राजस्थान में डिग्गी में डूबने से हुई बच्चों की मौत का यह पहला मामला नहीं है इसी मानसून में बीकानेर जोधपुर डूंगरपुर समेत कई इलाकों में ऐसे मामले सामने आए हैं। दरअसल बारिश के मौसम में राजस्थान के कई इलाकों में पानी को इकट्ठा करने के लिए यह बनाई जाती है। किसी भी तरह से कवर नहीं किया जाता है जिसके चलते आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं।

यह भी पढ़ें-मां की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया बेटा, कर लिया सुसाइड, लिखा-कमिंग मम्मी, राखी के पैसे बहन को दे देना
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result