लॉरेंस तो लॉरेंस...उसका छोटा भाई भी कम नहीं, पंजाब से आकर राजस्थान में फैला रहा था खौफ, एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

Published : May 31, 2022, 12:36 PM IST
लॉरेंस तो लॉरेंस...उसका छोटा भाई भी कम नहीं, पंजाब से आकर राजस्थान में फैला रहा था खौफ, एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

सार

मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के साथी गैंगस्टर गोल्डी बरार ली है। अब लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल पर भी राजस्थान पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। लॉरेंस के छोटे ने अपने बड़े भाई की मदद से अपना भी सिक्का जमाने की तैयारी कर ली थी। लेकिन पुलिस ने उसे जमने नहीं दिया।

जोधपुर. लॉरेंस विश्नोई, तीन दिन से यही नाम गूंज रहा है पूरे देश में। लॉरेंस और गोल्डी ने पंजाब के सिंगर मूसेवाला को क्या मारा लॉरेंस की पुरानी फाइलें खुलने लग गई। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान... कई राज्यों में लॉरेंस पर केस दर्ज हैं। सत्तर से अस्सी केस में अधिकतर रंगदारी वसूलने और कुछ हत्याओं के मामले हैं। लॉरेंस तो लॉरेंस है ही... लेकिन उसका भाई भी कम नहीं है। जी हां, छोटे ने अपने बड़े भाई की मदद से अपना भी सिक्का जमाने की तैयारी कर ली थी, लेकिन शुक्र है कि राजस्थान की जोधपुर पुलिस ने उसके पैर जमने से पहले ही उखाड़ दिए। लॉरेंस के भाई अनमोल और उसकी मां को लेकर एक्सक्लूसिव रिपोर्ट....

राजस्थान का काम छोटे को देना चाहता था लॉरेंस, आनंदपाल से सैटिंग तो ही ही गई थी...
करीब सात साल पहले लॉरेंस ने अपने भाई को भी अपराध की दुनिया में उतार दिया था। बड़े भाई का टशन देखकर छोटा भाई अनमोल अपराध की दुनिया में पैर रख चुका था। करीब छह साल पहले जोधपुर में एक डॉक्टर और टैवल्स कारोबारी  से एक एक करोड़ रुपए रंगदारी मांगने के मामले में लॉरेस पर केस दर्ज किया गया था। रंगदारी नहीं देने पर लॉरेंस ने दोनो के घरों के बाहर फायरिंग की थीं। बाद में जांच में पता चला था कि फायरिंग की जिम्मेदारी छोटे भाई अनमोल को दी गई थी। अनमोल ने अपने दो साथियों के साथ यह घटना कारित की थी। पुलिस को जब पता चला कि यह घटनाक्रम लॉरेंस के भाई ने अंजाम दिया है तो पुलिस ने उसे दबोचने के लिए ऐडी से चोटी तक का जोर लगा दिया और उसे दबोच ही लिया। उस पर गंभीर धाराओं में केस लगाए गए और उसे जेल पहुंचा दिया गया। बाद में जब जमानत मिली तो वह पंजाब चला गया। लॉरेंस ने अपने मां को भी अपने भाई के साथ जोधपुर भेज दिया था। उस समय पंजाब पुलिस लॉरेंस के चक्कर में मां और भाई को परेशान कर रहे थे। इसी कारण मां और भाई को राजस्थान के जोधपुर भेज दिया गया था। लेकिन जब फरीदकोट , पंजाब में लॉरेंस पकडा गया तो मां वापस पंजाब चली गई थी। 

007 गैंग के कई बदमाश राजस्थान से पकडे गए, जोधपुर गढ़
लॉरेंस और उसकी टीम से ताल्लुक रखने वाली कई गैंग देश के कई राज्यों में सक्रिय है। इनमें सोपू गैंग और 007 गैंग प्रमुख है। 007 गैंग के नाम से कुछ बदमाशों ने जोधपुर में इसका गठन किया और उसके कई बाद पंजाब से भी काम करते हैं। जोधपुर के अलावा जयपुर और कई शहरों में गैंग के खिलाफ कई केस दर्ज हैं। दो साल के दौरान महाराष्ट्र समेत कई अन्य राज्यों में गैंग के बदमाशों ने वारदातें की हैं और पकडे गए हैं। ये बदमाश लॉरेंस को अपना आदर्श मानते हैं।

यह भी पढ़ें-लॉरेंस बिश्नोई का राजस्थान कनेक्शन : मोस्ट वांटेड आनंदपाल की मदद से क्राइम की दुनिया में दबदबा, ऐसी हुई थी डील

मूसेवाला के पिता ने बताई मर्डर की कहानी : बोले- पीछे-पीछे भागा, पास भी पहुंच गया लेकिन बेटे को बचा नहीं सका

सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बाद 'मेहनत के महल' में सन्नाटा, रह-रहकर सिसकियां ही सुनाई दे रहीं

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची