गजब हो गया: वेब सीरीज तांडव के चलते गधों की निकली लाटरी, सैफ अली का चेहरा लगाकर खा रहे गुलाब जामुन

Published : Jan 21, 2021, 07:06 PM ISTUpdated : Jan 21, 2021, 07:12 PM IST
गजब हो गया: वेब सीरीज तांडव के चलते गधों की निकली लाटरी, सैफ अली का चेहरा लगाकर खा रहे गुलाब जामुन

सार

इस विरोध के चलते गधों की चांदी हो गई, उनको पता नहीं कितने दिनों बाद गुलाब जामुन खाने को मिले होंगे। करणी सेना की महिला विंग ने गधों को चेहरों पर सभी एक्टर-एक्ट्रेस की तस्वीर लगाकर उनको जमकर गुलाब जामुन खिलाए। 

जयपुर(राजस्थान). विवादित वेब सीरीज तांडव को लेकर पूरे देशभर में विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। अब राजस्थान में करणी सेना ने इसके खिलाफ जमकर मोर्चा खोल लिया है। जयपुर में गुरुवार को सेना की महिला विंग ने अनूठा प्रदर्शन किया। जहां गधों के चेहरों पर फिल्म के लीड एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया का मुखौटा पहनाकर उनको गुलाब जामुन खिलाई गई।

गधों के चेहरों पर लगाए एक्टर-एक्ट्रेस के मुखौटे
दरअसल, यह अनोखा करणी सेना महिल विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष कीर्ति राठौड़ ने अपने कायकर्तओं के साथ किया। उन्होंने कहा कि वेब सीरीज तांडव में जिस तरह से हिंदू-देवी देवताओं और भारतीय सनातन संस्कृति से खिलवाड़ किया जा रहा, उसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा ट्रेंड चल गया है कि पहले तो फिल्म के माध्यम से हिन्दू सनातन धर्म का मजाक उड़ाओ, फिर बाद में माफी मांग लो। इस फिल्म में काम कर रहे सीनियर एक्टर सैफ अली और एक्ट्रेस को तो शर्म आना चाहिए, वह जिस देश में खाते कमाते हैं उसी देशी की संस्कृति का अपमान कर रहे हैं।

फिल्म तांडव में गधों की हुई चांदी, खाने को मिली गुलाब जामुन
इस विरोध के चलते गधों की चांदी हो गई, उनको पता नहीं कितने दिनों बाद गुलाब जामुन खाने को मिले होंगे। करणी सेना की महिला विंग ने गधों को चेहरों पर सभी एक्टर-एक्ट्रेस की तस्वीर लगाकर उनको जमकर गुलाब जामुन खिलाए। साथ ही कहा अभी वक्त है सुधर जाओ वरना अभी तो हम गधों को मीठा खिला रहे हैं, फिर इस तरह से कोई हरकत बॉलीवुड के एक्टर ने की तो जूतों से उनकी पिटाई की जाएगी।
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर