मीडिया के सामने गिड़गिड़ाने लगा युवक, 'फोटो मत खींचो..अगर मंगेतर ने न्यूज देख ली..तो शादी टूट जाएगी'

Published : Mar 09, 2020, 12:41 PM IST
मीडिया के सामने गिड़गिड़ाने लगा युवक, 'फोटो मत खींचो..अगर मंगेतर ने न्यूज देख ली..तो शादी टूट जाएगी'

सार

जोधपुर एयर बेस पर तैनात एक लेडी फ्लाइट ऑफिसर को तंग करना इस युवक को महंगा साबित हुआ। युवक लगातार पीछे पड़ा हुआ था और अश्लील कमेंट्स कर रहा था। जब पुलिस ने पकड़ा..तो हालत पतली हो गई।

जोधपुर, राजस्थान. पुलिस थाने में आने से पहले यह शख्स 'शेर' बनकर सड़क पर एक लेडी को परेशान कर रहा था। लेकिन जब पकड़ा गया, तो अपनी होने वाली शादी की दुहाई देने लगा। जोधपुर एयर बेस पर तैनात एक लेडी फ्लाइट ऑफिसर को तंग करना इस युवक को महंगा साबित हुआ। युवक लगातार पीछे पड़ा हुआ था और अश्लील कमेंट्स कर रहा था। जब पुलिस ने पकड़ा..तो हालत पतली हो गई। मामला महिला दिवस के एक दिन पहले का है। सैन्य क्षेत्र में रहने वाली फ्लाइट ऑफिसर ने पुलिस में छेड़छाड़ की शिकायत की थी। ऑफिसर अपनी एक फ्रेंड से मिलने के बाद एयरफोर्स स्टेशन लौट रही थी। इसी बीच मनचले उसके पीछे लग गए थे। नौबत यहां तक आ गई कि मनचले उसका पीछा ही नहीं छोड़ रहे थे। आखिरकार महिला को ऑफिसर्स मैस में घुसना पड़ा। यहां उसने अपने अधिकारियों को इस बारे में बताया। फिर पुलिस को सूचित किया गया।


न्यूज बनते देखकर गिड़गिड़ाने लगा युवक..
ऑफिसर ने पुलिस को बताया कि आरोपी के साथ कुछ अन्य युवक भी थे। वे लगातार उसके पीछे पड़े हुए थे। उनसे बचने वो एक दुकान पर बेवजह शॉपिंग करने घुस गई। लेकिन जब वो बाहर निकली, तब भी युवकों ने पीछा नहीं छोड़ा। इसके बाद खतरे को भांपकर उसने अपनी स्कूटी रतनाड़ा क्षेत्र स्थित ऑफिसर्स मैस की ओर मोड़ दी। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। हालांकि जब तक पुलिस पहुंची आरोपी भाग निकले। रविवार को पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया। जब उसे थाने लाया गया, तो मीडिया भी वहां पहुंच गई। जैसे ही फोटोग्राफर्स उसके फोटो खींचने लगे, तो गिड़गिड़ाने लगा। कहने लगा कि उसकी शादी होने वाली है। अगर यह खबर मीडिया में आ गई, तो उसकी शादी टूट जाएगी। पुलिस ने उसके परिजनों को बुलाकर उसे उनके हवाले कर दिया।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rajasthan Police Final Result 2025 कैसे करें चेक? वेबसाइट के अलावा यहां देखें अपना नाम
सिर्फ 1 शर्त पूरी करो और ले जाओ 70000, इंस्पेक्टर आपको देंगे अपनी पूरी सैलरी