राजस्थान में संडे बना काल का दिन: भयानक एक्सीडेंट में 4 पैसेंजर्स की मौत, कई सिर फूटे तो कई के हाथ-पैर टूटे

राजस्थान के राजसमंद जिले में रविवार सुबह-सुबह ही एक भयानक सड़क हादसा हो गया। इस दर्दनाक एक्सीडेंट चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 7 सवारियां गंभीर रुप से घायल बताई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि यह सड़क हादसा तेज रफ्तार में आ रही बस के ओवरटेक के चक्कर में हुआ है।

Asianet News Hindi | Published : May 15, 2022 3:01 AM IST

राजसमंद, राजस्थान में सड़क हादसे थामने का नाम नहीं ले रहे हैं, रोजाना  हो रहे इन एक्सीडेंट दर्जनों लोगों की जान जा रही है। अब फिर राजसमंद जिले से एक दर्दनाक एक्सीडेंट की खबर सामने आई है। जहां तेज रफ्तार में आ रही एक बस ओवरटेक के चक्कर में ट्रेलर में घुस गई। जिसके बाद इस भीषण सड़क हादसे में एक बच्चा सहित 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 यात्री घायल हैं। 

सिर्फ और सिर्फ ड्राइवर की गलती से हुआ ये एक्सीडेंट
दरअसल, यह भयानक सड़क हादसा रविवार तड़के राजसमंद जिले के आमेट पुलिस थाने के गुड़ा गांव के पास हुआ। जहां एक प्राइवेट बस ड्राइवर ने ओवरटेक करने की कोशिश में बस से नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद बस आगे चल रहे ट्रेलर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकना चूर हो गया। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस और जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना पहुंचे और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। 

बड़ा ही भयानक था हादसे का वो पल
शुरूआती जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि हादसे वाली बस उदयपुर की तरफ से आ रही प्राइवेट बस जयपुर जा रही थी। बस में एक तो क्षमता से ज्यादा सवारियां भर रखी थीं। वहीं ऊपर से बस को तेज रफ्तार में दौड़ाया जा रहा था। जिसके चलते  ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हो गया। टक्कर लगते ही घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। किसी के सिर में गंभीर चोट आई है तो किसी के हाथ-पैर फैक्चर बताए जा रहे हैं। वहीं 4 लोगों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। हालांकि पुलिस टिकट के आधार पर उनकी शिनाख्त कर रही है।

Share this article
click me!