राजस्थान में निर्माणाधीन फैक्ट्री की छत गिरी, अब तक 3 मजदूरों के शव निकले बाहर

Published : Mar 07, 2021, 06:46 PM ISTUpdated : Mar 07, 2021, 10:32 PM IST
राजस्थान में निर्माणाधीन फैक्ट्री की छत गिरी, अब तक 3 मजदूरों के शव निकले बाहर

सार

लोगों ने घटना के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में तीन मजदूरों के शव निकाले जा चुके हैं और 3 को घायल अवस्था में बाहर निकाला। जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जयपुर (Rajasthan) । निर्माणाधीन फैक्ट्री की तीसरी मंजिला छत गिरने से 6 मजदूर दब गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक तीन मजदूरों की मौत हो चुकी है। यह हादसा रविवार को दोपहर बाद सांगानेर में हुआ। 

यह है पूरा मामला
सीतापुरा आईटी पार्क रोड के पास सांगानेर में फैक्ट्री बनाने का काम चल रहा था। इसके लिए तीसरी मंजिल आरसीसी की छत डालने का काम चल रहा था। तभी, छत गिर गई और उस छत के नीचे यानी दूसरी मंजिल व ग्राउंड फ्लोर पर काम कर रहे लगभग 6 मजदूर उसके नीचे दब गए।

 

निजी अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज
लोगों ने घटना के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में तीन मजदूरों के शव निकाले जा चुके हैं और 3 को घायल अवस्था में बाहर निकाला। जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज