शादी में डीजे की धुन पर नाच रहे थे बाराती, सायरन बजा तो मची भगदड़, कुएं में गिरे 3 बच्चे

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के कारण जारी लॉकडाउन में ब्याह शादियों के आयोजन पर बहुत से प्रतिबंध लगे हुए हैं। इन प्रतिबंधों के तहत शादियों के बड़े अयोजन और बैंड बाजे तथा डीजे आदि पर बैन लगा हुआ है। फिर भी प्रदेश में गुपचुप तरीके से शादियों के बड़े आयोजन हो रहे हैं। इनकी सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर भारी जुर्माना भी लगा रहा है।

भरतपुर (Rajasthan) । शादी समारोह के दौरान डीजे पर डांस कर लोगों में सायरन की आवाज सुनकर भगदड़ मच गई। इस आपाधापी में तीन बच्चे एक खुले कुएं गिर गए। हालांकि उन्हें लोगों ने बाहर निकाल लिया। लेकिन, उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। यह हादसा कामां इलाके के अगरावली गांव में मंगलवार रात को हुआ।

यह है पूरा मामला
अगरावली गांव में मंगलवार की रात बारात आई थी। बाराती डांस कर रहे थे। इसी दौरान सायरन बजने लगा। शादी में मस्त लोगों को लगा कि शायद पुलिस आ गई है और वहां भगदड़ मच गई। इनमें से एक बच्चे ने तो कुएं में लगे पाइप को पकड़ लिया और वहीं पर लटक गया. बाकी के 2 बच्चे कुंए में गिर गए और पानी में डूबने लगे।मौजूद लोगों ने उनको तत्काल बाहर निकाला और स्थानीय अस्पताल ले गए। वहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुये प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Latest Videos

बैंड-बाजे और डीजे पर लगा है प्रतिबंध
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के कारण जारी लॉकडाउन में ब्याह शादियों के आयोजन पर बहुत से प्रतिबंध लगे हुए हैं। इन प्रतिबंधों के तहत शादियों के बड़े अयोजन और बैंड बाजे तथा डीजे आदि पर बैन लगा हुआ है। फिर भी प्रदेश में गुपचुप तरीके से शादियों के बड़े आयोजन हो रहे हैं। इनकी सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर भारी जुर्माना भी लगा रहा है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक था हाथी-घोड़े और ऊंट पर साधुओं का अंदाज
'गर्व से ऊंचा हो जाता है सिर' PM Modi और Diljit Dosanjh की हुई मुलाकात, सुनें क्या हुई बातचीत
सालासर बालाजी के दरबार में केजरीवाल, बाहर निकलते ही दिखा मोदी का स्वैग #Shorts
रोजगार लाया Mahakumbh 2025, बस्ती में युद्ध स्तर पर चल रहा काम, आसान नहीं है सप्लाई
Dausa News: उज्जैन से आ रहे लोगों पर टूटा कोहरे का कहर, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भयंकर बस हादसा