भीलवाड़ा में ज्वेलर्स की हत्या करने की धमकी, नूपुर शर्मा के समर्थन में शेयर किया था वीडियो

Published : Jul 16, 2022, 09:04 AM IST
भीलवाड़ा में ज्वेलर्स की हत्या करने की धमकी, नूपुर शर्मा के समर्थन में शेयर किया था वीडियो

सार

उदयपुर में नुपूर शर्मा के समर्थन में वीडियो शेयर करने पर टेलर कन्हैया लाल की हत्या कर दी गई थी। उसी तरह की धमकी भीलवाड़ा के एक ज्वेलर्स व्यापारी को दी गई है। हालांकि पुलिस ने धमकी देने वालों को अरेस्ट कर लिया। 

भीलवाड़ा. राजस्थान में 28 जून को उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की तालिबानी मौत की गुत्थी अभी तक पूरी तरह से सुलझ नहीं पाई है। इससे पहले ही भीलवाड़ा में हुई एक घटना ने एक बार फिर पुलिस के कान खड़े कर दिए हैं। दरअसल, यहां एक व्यापारी ने भाजपा नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी। जिसके बाद से एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों से लगातार धमकियां दे रहे थे। मामले में जब पीड़ित शिकायत पुलिस को की। तो कुछ देर बाद ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस से आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

भीलवाड़ा पुलिस ने बताया कि गांधीनगर इलाके के रहने वाले आयुष ने सोशल मीडिया अकाउंट पर नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट डाली। जिसके बाद से आयुष और उसके जीजा को आशिक, शकील, बिलाल, आरिफ और मोहम्मद तालिब लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे थे। जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ज्वेलर्स की दुकान चलाने वाले युवक आयुष को धमकी मिलने के बाद जिले के लोगों में गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि कन्हैया लाल की नृशंस हत्या के बाद भी पुलिस ऐसे मामलों में त्वरित कार्यवाही नहीं कर रही है। ऐसे में लोगों को जान का खतरा बना हुआ है। घटना के विरोध में रविवार को पोटला कस्बा बंद रहेगा।

अब तक बड़ा कनेक्शन नहीं आया सामने
मामले में गिरफ्तार हुए 5 आरोपियों से पूछताछ में अब तक की कोई खास खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं आरोपियों का उदयपुर हत्याकांड में पकड़े गए आरोपियों से कोई संबंध भी नहीं पता चला है। सूत्रों की माने तो सभी आरोपी विचारधारा पर काम करने वाले लोग थे। जिन्होंने समाज में दहशत फैलाने के लिए ऐसा काम किया। फिलहाल पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में आखिरी प्वाइंट तक जांच की जाएगी। 

इसे भी पढ़ें- मां के Birthday पर 15 साल के बेटे ने किया सुसाइड, नोट में लिखा-दुनिया का सबसे बड़ा तोहफा आपको देकर जा रहा हूं

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर