
डीडवाना. तलाब से पानी भरने गए तीन बच्चों की तलाब में डूबने से मौत हो गई। घटना शनिवार शाम की है। ये तीनों बच्चे सगे भाई-बहन हैं। पानी भरते समय एक बच्चे का पैर फिसल गया था, जिससे उसे बचाने गए दोनों बच्चे भी तलाब में डूब गए, जिसके बाद काफी खोजबीन के बाद करीब 12 घंटे बाद तीनों को शव बरामद किए गए।
घर में अकेले थे बच्चे
खानाबदोश परिवार से ताल्लुक रखने वाले तीनों बच्चे घर में अकेले थे। उनके परिवार वाले मजदूरी के लिए बाहर गए थे। जब परिवार वाले शाम को मजदूरी कर घर वापस लौटे तो देखा बच्चे घर में थे ही नहीं। परिजनों ने बच्चों की रात भर तलाश की। सुबह होने पर तालाब में बर्तन दिखे, जिसके बाद बच्चों के पानी डूबने की आशंका जताई गई। जब तालाब में इनकी तलाश की गई तो ग्रामीणों ने तीनों को पानी के अंदर ही पाया। लेकिन वे तबतक अपनी जान गवां चुके थे। उनके शव को पानी से बाहर लाया गया।
खाखोली गांव का रहने वाला था परिवार
डीडवाना तहसीलदार दयानंद रुयल को घटना की सूचना मिली तो उन्होंने घटना स्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया और मृतकों के परिवार वालों को दिलासा दी। यह परिवार मूल रूप से नजदीकी गांव खाखोली का रहने वाला था, लेकिन मजदूरी के लिए माणकसर गए थे और वहीं अपना डेरा जमाया था। तीनों बच्चों की पहचान बस्ती (13), धन्नी (11) और गांधी (8) के रूप में की गई। तीनों के शव को डीडवाना के बांगड़ अस्पताल में पहुंचा दिए गए हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।