मजदूरी कर लौटे मां-बाप तो घर पर नहीं थे बच्चे, 12 घंटे बाद आई बुरी खबर

डीडवाना तहसीलदार दयानंद रुयल को घटना की सूचना मिली तो उन्होंने घटना स्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया और मृतकों के परिवार वालों को दिलासा दी। 

डीडवाना. तलाब से पानी भरने गए तीन बच्चों की तलाब में डूबने से मौत हो गई। घटना शनिवार शाम की है। ये तीनों बच्चे सगे भाई-बहन हैं। पानी भरते समय एक बच्चे का पैर फिसल गया था, जिससे उसे बचाने गए दोनों बच्चे भी तलाब में डूब गए, जिसके बाद काफी खोजबीन के बाद करीब 12 घंटे बाद तीनों को शव बरामद किए गए।

घर में अकेले थे बच्चे 

Latest Videos

खानाबदोश परिवार से ताल्लुक रखने वाले तीनों बच्चे घर में अकेले थे। उनके परिवार वाले मजदूरी के लिए बाहर गए थे। जब परिवार वाले शाम को मजदूरी कर घर वापस लौटे तो देखा बच्चे घर में थे ही नहीं। परिजनों ने बच्चों की रात भर तलाश की। सुबह होने पर तालाब में बर्तन दिखे, जिसके बाद बच्चों के पानी डूबने की आशंका जताई गई। जब तालाब में इनकी तलाश की गई तो ग्रामीणों ने तीनों को पानी के अंदर ही पाया। लेकिन वे तबतक अपनी जान गवां चुके थे। उनके शव को पानी से बाहर लाया गया।

खाखोली गांव का रहने वाला था परिवार 

डीडवाना तहसीलदार दयानंद रुयल को घटना की सूचना मिली तो उन्होंने घटना स्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया और मृतकों के परिवार वालों को दिलासा दी। यह परिवार मूल रूप से नजदीकी गांव खाखोली का रहने वाला था, लेकिन मजदूरी के लिए माणकसर गए थे और वहीं अपना डेरा जमाया था। तीनों बच्चों की पहचान बस्ती (13), धन्नी (11) और गांधी (8) के रूप में की गई। तीनों के शव को डीडवाना के बांगड़ अस्पताल में पहुंचा दिए गए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल