
चित्तौड़गढ़ (राजस्थान). कभी-कभी इंसान को ट्रैफिक नियम तोड़ाना इतना भारी पड़ जाता है कि उसकी सांसे ही थम जाती हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान से सामने आया है, जहां एक बाइक पर दो दोस्त और एक लड़की सवार होकर हाईवे पर स्पीड में जा रहे थे। इसी दौरान ट्रॉले से वह टकरा गए, जिसमें तीनों की मौत हो गई।
बचपन के दोस्त थे तीनों..जिन्हें एक साथ मिली दर्दनाक मौत
दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट रविवार देर रात चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा फोरलेन हाईवे पर हुआ है। जिनके शव सोमवार सुबह पुलिस ने बरामद किए हैं। तीनों मृतक भीलवाड़ा के रहने वाले हैं, जो जो चित्तौड़गढ़ से आ रहे थे। वह तीनों ही बचपन के दोस्त भी बताए जाते हैं। बताया जाता है कि एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे लड़का और लड़की ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
लड़की करती थी एंकरिंग तो लड़का था डीजे
बता दें कि हादसे में मारे गए मृतक शहजाद बानो उर्फ खुशबू एंकर थी जो शादी और अन्य इवेंट में एंकरिंग करती थी। वहीं वीरेंद्र नाम का लड़का डीजे का काम करता था, वह अक्सर एक साथ ही समारोह में जाते थे। जबकि इनका तीसरा साथी आशीष भी इनके साथ ही रहता था। तीनों की उम्र 22 से 25 साल के आसपास थी।
डीजे बेटे की मां ने बताई कुछ दूसरी ही कहानी
पुलिस ने तीनों के शव बरामद करने के बाद उदयपुर की मोर्चरी में रखवा दिया है। शादी में डीजे साउंड लगाने का काम करने वाले वीरेंद्र की मां ने बताया उनका बेटा रात 12 बजे उदयपुर जाने का कहकर घर से निकला था। लेकिन वह तीनों चित्तौड़गढ़ क्यों गए थे, इसकी कोई जानकारी नहीं है। पुलिस ने तीनों के परिजनों से पूछताछ कर रही है। वहीं ट्रॉले का ड्राइवर मौके से फरार हो गया, ट्रॉले को जब्त कर लिया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।