बल्व जलाने स्विच ऑन करते ही टीन शेट में फैल गया करंट, नीचे खेल रहे तीन मासूम बच्चे तड़प-तड़पकर मर गए

राजस्थान के पाली में बिजली का करंट फैलने से तीन मासूम भाई-बहनों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। वे जानवरों के बाड़े में खेल रहे थे। वहां रोशनी के लिए एक बल्ब लगाकर वायर डाला गया था। माना जा रहा है कि चूहे या किसी अन्य जानवर के काटे जाने से वायर में कट लग गया होगा। जैसे ही रात को बल्ब जलाने स्विच ऑन किया गया बाड़े के लोहे के जालीनुमा गेट और टीन शेड में करंट फैल गया। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 30, 2020 4:14 AM IST

पाली, राजस्थान. एक छोटी-सी लापरवाही कितने बड़े हादसे के जन्म दे देती है, यह हादसा यही बताता है। जिले के सिरियारी थाना इलाके के चौकड़िया-धवड़ी ढाणी में मंगलवार देर शाम जानवरों के बाड़े में करंट फैल जाने से तीन मासूम भाई-बहनों की दर्दनाक मौत हो गई। वे बाड़े में खेल रहे थे। वहां रोशनी के लिए एक बल्ब लगाकर वायर डाला गया था। माना जा रहा है कि चूहे या किसी अन्य जानवर के काटे जाने से वायर में कट लग गया होगा। जैसे ही रात को बल्ब जलाने स्विच ऑन किया गया बाड़े के लोहे के जालीनुमा गेट और टीन शेड में करंट फैल गया। घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल पसर गया। गांववालों ने जैसे-तैसे बिजली की सप्लाई बंद की और बच्चों को अस्पताल लेकर भागे। हालांकि तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

Latest Videos

बच्चों की मौत के बाद बेसुध हुई मां
कुंदनसिंह रावत के तीन बच्चे वर्षा (9), विकास (7) और वीरेंद्र (5) बाड़े में खेल रहे थे। मां अंदर काम कर रही थी। इसी दौरान शाम को इनमें से किसी ने बल्ब जलाने के लिए स्विच ऑन किया था। इसके बाद पूरे बाड़े में करंट फैल गया। बच्चों का पोस्टमार्टम बुधवार को हुआ। बच्चों का पिता कुंदनसिंह बेंगलुरु में काम करता है। मां को जब बच्चों की मौत का पता चला, तो वो बेसुध होकर गिर पड़ी। घटना की जानकारी लगने के बाद स्थानीय विधायक खुशवीरसिंह देवगढ़ पहुंचे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
महाराष्ट्र में गाय 'राज्यमाता' घोषित, चुनाव से पहले शिंदे सरकार का मास्टर स्ट्रोक?
9 बड़ी वजहः Nepal में हर साल मौत का तांड़व क्यों मचाती है बाढ़?
कितनी है दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड की प्राइज मनी, विनर को और क्या मिलता है?