जोधपुर में दर्दनाक हादसा: चार लोग मदद के लिए चीखते रहे, पुलिस और भीड़ देखती रही, तीन की मौत

हादसे में चौथा व्यक्ति गंभीर रूप से जल गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। वह भी करीब तीस फीसदी से ज्यादा झुलस गया है। जोधपुर जिले के शेरगढ़ थाना इलाके में यह हादसा हुआ है।

जोधपुर. जोधपुर में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ । दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर के बाद दोनों के डीजल टैंक फट गए और उनमें आग लग गई। देखते ही देखते दोनों ट्रक आग की लपटों में घिर गए। उनमें बैठे चालक और खलासी बचाने के लिए चीख पुकार मचाते रहे लेकिन विकराल रुप के चलते कोई वहां तक पहुंच ही नहीं सका। बाद में दो दमकलों ने आधा घंटे तक आग पर पानी फेंका तब जाकर आग काबू हो सकी। लेकिन जब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी।

हादसे में चौथा व्यक्ति गंभीर रूप से जल गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। वह भी करीब तीस फीसदी से ज्यादा झुलस गया है। जोधपुर जिले के शेरगढ़ थाना इलाके में यह हादसा हुआ है। शेरगढ़ थाना इलाके से होकर गुजरने वाले मेगा हाइवे दीवगढ़ सोंइंतरा पर यह हादसा देर रात करीब बारह बजे के बाद हुआ। मेगा हाइवे पर डिवाइडर नहीं था। दोनों ओर से वाहनों का आजा जाना जारी था।

Latest Videos

रात करीब बारह बजे के बाद सोइंतरा के नजदीक स्थित होटल के सामने तेज आवाज के साथ धमाका हुआ। लोगों ने देखा तो दो ट्रक एक दूसरे में घुसे हुए थे। लोग मदद कर पाते इससे पहले ही एक ट्रक का डीजल टैंक फट गया और डीजल रिसने लगा। दोनों ट्रकों के केबिन पिचक गए थे। दोनों के चालक और खलासी उसमें फंस चुके थे। कुछ ही देर में दूसरे ट्रक का डीजल टैंक भी रिसने लग गया और फिर दोनों में आग लग गई।

मौके पर पहुंची देवगढ़ पुलिस ने बताया कि ट्रक में फंसे लोग चीखते रहे। लेकिन हम उन्हें नहीं बचा सके। आग इतनी तेज थी कि करीब तीन मंजिल तक लपटें उपर उठ रहीं थी। जब दो दमकलों ने आग पर काबू पाया और आग शांत की गई तो पता चला कि चार में से तीन लोग कंकाल ही बन चुके हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों ट्रक बीकानेर जिले के हैं। हादसे में जो तीन लोग मरे हैं वे भी बीकानेर जिले के हैं। उनमें दोनों ट्रकों के चालक की पहचान सतपाल और महेन्द्र के रुप में हुई हैं एक खलासी की पहचान लीलाधर के रुप में की गई है।

इसे भी पढे़ं- राजस्थान का खौफनाक CCTV: पुलिसकर्मी पर आरोपी ने इस तरह चाकूओं से किया हमला 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025