क्रिसमस की नाइट 3 दोस्तों की भयानक मौत, पलभर में हवा में उड़ती कार बन गई टीन का डिब्बा-थम गया ट्रैफिक

संडे की रात जहां लोग क्रिसमस सेलिब्रेट करने का जश्न मना रहे थे, तभी राजस्थान के चित्तौडगढ़ में दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हो गया। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई तो दो की हालत गंभीर बनी हुई है। यह हादसा इतना भयानक था कि कार देखते ही देखते हवा में उछल गई और कई फीट दूर तक घिसटते गई। फिर चकनाचूर हो गई और 3 की जान चली गई।

चित्तौडगढ़. राजस्थान के चित्तौड़ शहर एक दिल दहला देने वाले एक्डीसेंट की खबर सामने आई है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कार्यकर्ताओं और नेताओं में इस खबर के बाद शोर की लहर है पूरे राजस्थान में ही। रविवार को आधी रात के वक्त हुए हादसे में तीन कार्यकर्ता अपनी जान गवां चुके हैं। वहीं दो की हालत अभी सीरियस बनी हुई है।  

टक्कर के बाद हवा में उड़ती हुई कई फीट दूर जा गिरी कार
दरअसल, यह घटना चित्तौड़ के सिक्स लेन रोड पर हुई है। पुलिस ने बताया कि उदयपुर-चित्तौडगढ़ सिक्स लेन रोड पर बीती रात यह हादसा हुआ। कार सवार पांचों युवा चित्तौड़ के ही अलग अलग जगह के रहने वाले हैं। सभी लोग उदयपुर से लौट रहे थे। ये लोग उदयपुर में किसी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। देर रात चित्तौड़ शहर में एंट्री करने के बाद सिक्स लेन रोड पर कार की रफ्तार तेज थी। डिवाईडर के पास से चल रही कार अचानक बेकाबू होकर डिवाईडर के टच हुई और उसे बाद हवा में उड़ती हुई कई फीट दूर जा गिरी। घिसटती रही और फिर चकनाचूर हो गई।

Latest Videos

कार को कई जगह से काटकर निकाली लाशें
 हाइवे पर अचानक अन्य गाड़ियों ने भी तेज ब्रेक लगाए। देर रात पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। इससे पहले कार के कई हिस्से काटकर उनको बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि चंदेरिया निवासी गौरव मोहता व रघुनाथ सिंह तथा राजगढ़ निवासी सांवरिया सोमानी की मौत हो गई। वहीं रामप्रसाद दुधानी निवासी चंदेरिया व ललित सुथार घायल हुए हैं। हादसे की खबर के बाद जिला अस्पताल में एबीवीपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की भीड़ लग गई।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: Akhilesh Yadav ने दे दिया अल्टीमेटम "किसी को बक्शा नहीं जाएगा..."
Maharashtra Election: मुंबई और पुणे की वो 15 स्विंग सीटें जहां से तय होगा सत्ता का समीकरण
LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा प्रेस वार्ता
मीरापुर उपचुनाव: ककरौली में वोटिंग के बीच क्यों हुआ हंगामा, पुलिस पर गंभीर आरोप
रूस ने बदले नियम, कहा- बैलिस्टिक मिसाइल के जवाब में होगा न्यूक्लियर हमला