
धौलपुर (राजास्थान). देश में आए दिन सड़क हादसों में लोगों के मारे जाने की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला हादसा राजस्थान में हुआ है। जिसमें एक साथ एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
मां-बेटा और भतीजी की मौत
दरअसल, यह एस्सीडेंट रविवार देर रात धौलपुर-करौली नेशनल हाईवे 11 पर हुआ है। जहां अलीगढ़ से करौली जा रही होंडा बीआरवी कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार एक वृद्धा और भतीजी सहित तीन लोगों की जान चली गई। जबकि हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिनको आगरा व अलीगढ़ की अस्पताल में भर्ती किया गया है।
माता के दर्शन करने जा रहा था परिवार
जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ के निवासी 45 वर्षीय धवल किशोर तीन कार से अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ करौली कैलादेवी माता के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। धवल की गाड़ी में सात लोग सवार थे। अचनाक उनकी गाड़ी का टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें धवल की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस व एंबुलेंस वहां पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाने लगे। जहां रास्ते में 65 वर्षीय धवल की मां पुष्पा देवी और बालिका पावनी ने भी दम तोड़ा दिया।
जिंदगी और मौत से जूझ रहें हैं चार लोग
जैसे ही धौलपुर-करौली नेशनल हाईवे 11 पर हादसा हुआ तो दूसरी कारों में सवार लोग चीखने-चिल्लाने लगे। लोगों की चीखें सुनकर मौके पर पुहंचे ग्रामीणों ने पुलिस को मौके पर बुलाया। जिसके बाद घायल ममता, पिंकी, जतिन और गुनगुन को पहले धौलपुर फिर उनको आगरा और अलीगढ़ रैफर किया गया है। जहां उनकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।