देवी मां के दर्शन करने जा रहा था परिवार, अचानक रात को हुआ कुछ ऐसा कि मां बेटा और भतीजी की मौत

रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा राजस्थान में हुआ है। जिसमें एक साथ एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 9, 2020 8:02 AM IST / Updated: Feb 09 2020, 02:10 PM IST

धौलपुर (राजास्थान). देश में आए दिन सड़क हादसों में लोगों के मारे जाने की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला हादसा राजस्थान में हुआ है। जिसमें एक साथ एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। 

मां-बेटा और भतीजी की मौत
दरअसल, यह एस्सीडेंट रविवार देर रात धौलपुर-करौली नेशनल हाईवे 11 पर हुआ है। जहां अलीगढ़ से करौली जा रही होंडा बीआरवी कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार एक वृद्धा और भतीजी सहित तीन लोगों की जान चली गई। जबकि हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिनको आगरा व अलीगढ़ की अस्पताल में भर्ती किया  गया है।

Latest Videos

माता के दर्शन करने जा रहा था परिवार
जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ के निवासी 45 वर्षीय धवल किशोर तीन कार से अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ करौली कैलादेवी माता के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। धवल की गाड़ी में सात लोग सवार थे। अचनाक उनकी गाड़ी का टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें धवल की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस व एंबुलेंस वहां पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाने लगे। जहां रास्ते में 65 वर्षीय धवल की मां पुष्पा देवी और बालिका पावनी ने भी दम तोड़ा दिया।

जिंदगी और मौत से जूझ रहें हैं चार लोग
जैसे ही धौलपुर-करौली नेशनल हाईवे 11 पर हादसा हुआ तो दूसरी कारों में सवार लोग चीखने-चिल्लाने लगे। लोगों की चीखें सुनकर मौके पर पुहंचे ग्रामीणों ने पुलिस को मौके पर बुलाया। जिसके बाद घायल ममता, पिंकी, जतिन और गुनगुन को पहले धौलपुर फिर उनको  आगरा और अलीगढ़ रैफर किया गया है। जहां उनकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'कांग्रेस के लिए लोगों ने लगाया नो एंट्री का बोर्ड' Haryana Election Result के बाद PM Modi ने सुनाया
Jammu and Kashmir और Haryana Election Result के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi, जश्न का दिखा माहौल
Haryana Chunav Result : BJP की जीत के बाद क्या बोले नायब सैनी, किसे दिया क्रेडिट
5 कारण, आखिर क्यों जम्मू कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन को मिली मजबूती
LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट