नए साल की रात में एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत, लाशें देख हैरान थे लोग

31 दिसंबर को लोग न्यू ईयर का जश्न मना रहे थे। वहीं राजस्थान में इसी रात एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। जहां एक भीषण सड़क हादसे में स्पाट पर ही तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

जयपुर. जहां  31 दिसंबर को लोग न्यू ईयर का जश्न मना रहे थे। वहीं राजस्थान में इसी रात एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। जहां एक भीषण सड़क हादसे में स्पाट पर ही तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

यूं हादसे के शिकार हो गए लोग
दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट मंगलवार रात जयपुर-दिल्ली हाइवे पर हुआ। जयपुर के एक ही परिवार के तीन लोग अपने बुर्जुग परिजन का इलाज कराकर कार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान चालक ने तेज स्पीड में कार से नियंत्रण खो दिया और वह सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा टकराई। 

Latest Videos

हादसे के बाद लगा लंबा जाम
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रक में फंस गया। उसमें तीनों लोग बुरी तरह से फंस हुए थे। जब तक राहगीरों ने पुलिस की मदद से उनको बाहर निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। आलम यह था कि उनकी हालत देखकर पहचानना भी मुश्किल था। हादसे के बाद करीब एक घंटे तक हाइवे पर जाम लगा रहा। जाम में रोडवेज, कार ट्रक आदि फंसे रहे। 

कार में सवार थे 5 लोग
पुलिस ने मामले की जांच की तो मृतकों में श्योपाल, कालूराम व रामेश्वर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए। जहां उनको शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानाकारी के मुताबिक, कार में करीब 5 लोग  सवार थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: श्री शंभू पंच दशनाम अटल अखाड़े का छावनी प्रवेश, देखें क्या है खास?
Exclusive: गजब! इन साहब को मिलता है सरकारी मूंछ भत्ता, Mahakumbh 2025 में कर रहे ड्यूटी
New Year 2025: बड़ी राहत लेकर आया नए साल, सस्ता हुआ गैस सिलेंडर । LPG Gas Cylinder Price Drop
New Year 2025 पर ऐसी बधाई... अपना सिर पकड़ लेंगे आप #Shorts #newyear2025
महाकुंभ 2025 में पीने के पानी की नो टेंशन, सिर्फ ₹1 होगा खर्च #Shorts #mahakumbh2025