नए साल की रात में एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत, लाशें देख हैरान थे लोग

31 दिसंबर को लोग न्यू ईयर का जश्न मना रहे थे। वहीं राजस्थान में इसी रात एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। जहां एक भीषण सड़क हादसे में स्पाट पर ही तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

Asianet News Hindi | Published : Jan 1, 2020 10:15 AM IST

जयपुर. जहां  31 दिसंबर को लोग न्यू ईयर का जश्न मना रहे थे। वहीं राजस्थान में इसी रात एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। जहां एक भीषण सड़क हादसे में स्पाट पर ही तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

यूं हादसे के शिकार हो गए लोग
दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट मंगलवार रात जयपुर-दिल्ली हाइवे पर हुआ। जयपुर के एक ही परिवार के तीन लोग अपने बुर्जुग परिजन का इलाज कराकर कार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान चालक ने तेज स्पीड में कार से नियंत्रण खो दिया और वह सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा टकराई। 

Latest Videos

हादसे के बाद लगा लंबा जाम
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रक में फंस गया। उसमें तीनों लोग बुरी तरह से फंस हुए थे। जब तक राहगीरों ने पुलिस की मदद से उनको बाहर निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। आलम यह था कि उनकी हालत देखकर पहचानना भी मुश्किल था। हादसे के बाद करीब एक घंटे तक हाइवे पर जाम लगा रहा। जाम में रोडवेज, कार ट्रक आदि फंसे रहे। 

कार में सवार थे 5 लोग
पुलिस ने मामले की जांच की तो मृतकों में श्योपाल, कालूराम व रामेश्वर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए। जहां उनको शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानाकारी के मुताबिक, कार में करीब 5 लोग  सवार थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata Funeral: उम्र में 55 साल छोटे शांतनु नायडू कैसे बने रतन टाटा के खास?
गिद्धों को नहीं दिया शव फिर कैसे हुआ Ratan Tata का अंतिम संस्कार
Ratan Tata: मालिक की मौत के बाद डॉगी 'गोवा' ने छोड़ा खाना-पीना
Ratan Tata और SPG सिक्यूरिटी से जुड़ा एक रोचक किस्सा
Ratan Tata के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे कौन-कौन दिग्गज