
जैसलमेर, राजस्थान. घने कोहरे के बीच लापरवाही से गाड़ी ड्राइव करना जानलेवा साबित हो रहा है। मंगलवार सुबह जोधपुर हाइवे पर जैसलमेर से करीब 30 किमी दूर तीन गाड़ियों के बीच आपस में टक्कर से मां-बेटे की मौत हो गई। वहीं, 6 लोग घायल हुए हैं। उल्लेखनीय है कि राजस्थान का एक बड़ा हिस्सा, जिसमें मारवाड़ भी शामिल है...कड़ाके की ठंड और घने कोहरे में घिरा हुआ है। यहां विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रह गई है। ऐसी स्थिति में लापरवाही से गाड़ियां चलाना खतरनाक साबित हो रहा है।
स्कॉर्पियो हुई चकनाचूर..
बताते हैं कि भोजका के पास पहले बस और स्कॉर्पियो के बीच टक्कर हो गई। यह बस जोधपुर से जैसलमेर आ रही थी। इसके बाद एक अन्य बस दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से आकर भिड़ गई। हादसे में स्कॉर्पियो बुरी तरह पिचक गई थी। इसमें सवार मां-बेटे की मौत हो गई। वहीं बस में सवार 6 यात्री भी घायल हो गए। हादसे में दोनों बसें पलट गई थीं। इसमें यात्री फंसकर रह गए थे। उन्हें कांच तोड़कर बाहर निकाला गया।
जैसलमेर निवासी चंद्रवीर सिंह अपनी मां को इलाज के लिए स्कॉर्पियो से जोधपुर लेकर जा रहा था। लेकिन रास्ते में दोनों को मौत ने घेर लिया।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।