छत भराई के दौरान भरभराकर गिर पड़ा निर्माणाधीन तीन मंजिला मकान, काम कर रहे थे 20 मजदूर

Published : Sep 09, 2020, 05:07 PM ISTUpdated : Sep 09, 2020, 05:36 PM IST
छत भराई के दौरान भरभराकर गिर पड़ा निर्माणाधीन तीन मंजिला मकान, काम कर रहे थे 20 मजदूर

सार

जयपुर के मुहाना इलाके में बुधवार को निर्माणाधीन एक तीन मंजिला मकान के गिरने से 10 मजदूर दब गए। हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंचे रेस्क्यू दल ने तुरंत जेसीबी की मदद से मजदूरों को निकाल लिया। हालांकि कहा यह जा रहा है मकान में 20 मजदूर काम कर रहे थे। घटना के बाद ठेकेदार और मकान मालिक  मौके से भाग गए।

जयपुर, राजस्थान. कमजोर नींव पर खड़ी की जा रही तीन मंजिला इमारत के गिरने का मामला सामने आया है। यह हादसा बुधवार को मुहाना इलाके में हुआ। घटना के वक्त मकान की तीसरी मंजिल भरी जा रही थी। अचानक पहली और फिर दूसरी मंजिल ढह गई। इसके बाद तीसरी मंजिल भी ढह गई। हादसे में 10 मजदूर मलबे में दब गए हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंचे रेस्क्यू दल ने तुरंत जेसीबी की मदद से मजदूरों को निकाल लिया। कहा यह जा रहा है मकान में 20 मजदूर काम कर रहे थे। घटना के बाद ठेकेदार और मकान मालिक  मौके से भाग गए। हादसा करीब 11.45 बजे हुआ। घटना की सूचना मिलने पर एसीपी मानसरोवर संजीव चौधरी तुरंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मलबे में और मजदूरों के दबे होने की आशंका के चलते रेक्स्यू जारी है।
 

 

 

यह है मामला...
एसीपी ने बताया कि कृष्णा विहार कॉलोनी में यह मकान बन रहा था। मकान छुट्टन छीपा नामक व्यक्ति का बताया जाता है। बिल्डिंग का निर्माण करीब एक महीने से चल रहा है। हादसे के बाद ठेकदार और मकान मालिक फरार हो गए।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट