100 साल की दादी की इच्छा पूरी करने दो भाइयों ने की अनोखी शादी, हेलीकॉप्टर से ले आए दुल्हन

देवली अरब निवासी अशोक मालव के एक बेटे पंकज सीए हैं तो दूसरे ललित किसान। अशोक मालव का कहना है कि उनके पिता मदनलाल रेलवे अधिकारी थे। वर्ष 1995 में उनका निधन हो गया। मेरी मां  काली बाई करीब 100 साल की हो गई हैं तो उनकी इच्छा पूरी करने के लिए दोनों दुल्हनों की विदाई हेलीकॉप्टर से कराई जाए। जिसे उन्होंने अपने बेटों बताई तो वे दादी की इच्छा पूरी करने की बात करने लगे।

Asianet News Hindi | Published : Nov 27, 2020 4:49 AM IST / Updated: Nov 27 2020, 10:23 AM IST

कोटा ( Rajasthan) । दो भाइयों ने अपनी 100 साल के दादी की इच्छा पूरी करने के लिए अनोखी शादी की। एक साथ शादी करने के बाद अपनी-अपनी दुल्हन को एक ही हेलीकाप्टर में बैठकर घर पहुंचे। जिन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। इस शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। 

एक भाई सीए तो दूसरा है किसान
देवली अरब निवासी अशोक मालव के एक बेटे पंकज सीए हैं तो दूसरे ललित किसान। अशोक मालव का कहना है कि उनके पिता मदनलाल रेलवे अधिकारी थे। वर्ष 1995 में उनका निधन हो गया। मेरी मां  काली बाई करीब 100 साल की हो गई हैं तो उनकी इच्छा पूरी करने के लिए दोनों दुल्हनों की विदाई हेलीकॉप्टर से कराई जाए। जिसे उन्होंने अपने बेटों बताई तो वे दादी की इच्छा पूरी करने की बात करने लगे।

एक ही मैरिज गार्डन में हुई दोनों भाइयों की शादी
बताते हैं कि पंकज की शादी भावनीपुरा की कaमल और ललित की शादी दीपपुरा की रश्मिता से तय हुई। शादी समारोह बारां रोड स्थित मैरिज गार्डन में हुआ। दोनों की दादी काली बाई की इच्छा पूरी करने के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर मंगाया गया। इसके लिए दुल्हनों के गांव सहित मैरिज गार्डन और देवली अरब में हेलीपैड बनाए गए थे। 

Share this article
click me!