रील बनाने के लिए वकील का खतरनाक स्टंट, दूर खड़े दोस्तों के मोबाइल में कैद हुआ घुट-घुटकर मरने का सीन

Published : Sep 06, 2022, 02:29 PM ISTUpdated : Sep 06, 2022, 03:19 PM IST
रील बनाने के लिए वकील का खतरनाक स्टंट, दूर खड़े दोस्तों के मोबाइल में कैद हुआ घुट-घुटकर मरने का सीन

सार

राजस्थान के टोंक जिले में सोशल मीडिया पर रील्स और वीडियो बनाने के चक्कर में एक वकील की मौत हो गई। मृतक के दोस्त हनुमान ने बताया कि जब गोपाल पानी में डूबने लगा तो उन्होंने मदद के लिए काफी गुहार लगाई।

टोंक. सोशल मीडिया पर रील्स और वीडियो बनाने के लिए लोग अब कुछ भी करने को तैयार हैं। कोई फेमस होने के लिए ट्रेन के आगे चलता है तो कोई ऊंचाई से छलांग लगाता है। लेकिन एक वकील के इसी शौक ने उसकी जान ले ली। वकील नदी की रपट पर स्टंट करने की रील बना रहा था। लेकिन अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नदी में डूब गया। जिसका शव करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद डूबने की जगह से करीब 1 किलोमीटर दूर नदी में कई फीट की गहराई से निकाला गया।

दरअसल, टोंक जिले की निवाई इलाके का रहने वाला वकील गोपाल चौधरी अपने दोस्त हनुमान चौधरी के साथ बनास नदी में नहाने के लिए आया था। इसी दौरान नदी की रपट पर पानी के बीच उसने अपने दोस्त हनुमान को इंस्टाग्राम को साथ में रील बनाने की बात कही। वीडियो शुरू होने के बाद कुछ देर में गोपाल तो पानी में कूद गया। लेकिन हनुमान चौधरी डर के चलते पानी में नहीं कूदा। नदी के पानी का बहाव इतना तेज था कि वकील तेज बहाव के साथ करीब 1 किलोमीटर दूर आगे तक चले गए। जहां डूबने से उनकी मौत हो गई।

12 घंटे बाद मिला शव
जिसका सिविल डिफेंस ने करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला। मृतक के दोस्त हनुमान ने बताया कि जब गोपाल पानी में डूबने लगा तो उन्होंने मदद के लिए काफी गुहार लगाई। लेकिन वहां मौजूद किसी ने भी गोपाल को बचाने की कोशिश नहीं की। मृतक के गोपाल चौधरी की पत्नी गवर्नमेंट टीचर है। दोनों पति-पत्नी के दो बेटे हैं जिनकी उम्र करीब 10 साल से भी कम है। 

राजस्थान में नदी नालों में अब तक समा गए 70 से ज्यादा लोग
राजस्थान में इस बार मानसून इस कदर मेहरबान रहा कि जोधपुर जैसलमेर जैसे रेगिस्तान कहे जाने वाले इलाकों में भी नदी नाले उफान पर आए। अब तक के आंकड़ों की मानें तो राजस्थान मैं पिछले करीब ढाई महीने में नदी नालों में नहाने के दौरान यहां डूबने से करीब 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ज्यादातर हादसों में मौत का कारण मरने वाले की लापरवाही ही रही है। हालांकि नदी मालूम में डूबने वालों को सरकार की तरफ से मुआवजा भी दिया गया है।

यहां देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें- 3 बेटियों की मां से करना चाहता था निकाह, फिर 50 सेकेंड में वो किया जिसे देख दहल गया मोहल्ला

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत
Jaipur Weather Today: मकर संक्रांति पर जयपुर में शीतलहर का रेड अलर्ट, रहेगा घना कोहरा