जयपुर के कालवाड़ इलाके में एक हादसा हुआ है। जिसमें एक बच्चे की जान चली गई। घटनाक्रम के बारे में करधनी थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
जयपुर( Rajasthan). पतंगबाजी की चर्चा हो और जयपुर का नाम न आए ऐसा कैसे हो सकता है। इसी पतंगबाजी के सीजन में जयपुर में कई हादसे होते हैं जिनमें बच्चों और बड़ों की जान चली जाती है। इसी तरह का एक हादसा जयपुर के कालवाड़ इलाके में हुआ है। जिसमें एक बच्चे की जान चली गई। घटनाक्रम के बारे में करधनी थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
करधनी थाना पुलिस ने बताया कि कक्षा 5 में पढ़ने वाला 10 साल का बच्चा तीसरी मंजिल से पतंग उड़ाते समय नीचे आ गिरा। छत पर उस समय उसके माता-पिता भी मौजूद थे । माता पिता के सामने ही 10 साल का अनमोल छत पर पतंग उड़ाते हुए संतुलन खो बैठा और तीसरी मंजिल से सीधा नीचे आ गिरा। सिर के बल गिरने से वह अचेत हो गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई ।
छुट्टियां बिताने माता-पिता के पास आया था अनमोल
पुलिस ने बताया कि अनमोल नरेना क्षेत्र में अपने दादा के पास रहता था। वह इस हादसे से दो दिन पहले ही अपने माता पिता के पास छुट्टियां बिताने के लिए आया था । स्कूल में सर्दियों की छुट्टी होने के कारण माता-पिता उसे अपने दादा के पास से घर ले आए थे। दादा किशन भार्गव ने पोते अनमोल भार्गव को कहा था कि जल्दी ही वापस लौट आए, लेकिन क्या पता था इस बार अनमोल वापस कभी नहीं लौटेगा । यह हादसा मंगलवार शाम को हुआ और कल रात अनमोल की मौत हो गई ।
पढाई में बेहद होशियार था अनमोल
दादा किशन भार्गव ने बताया कि अनमोल बेहद होशियार छात्र था , हंसमुख था और सभी से घुलमिल कर रहता था। उसका इस तरह से चला जाना पूरे जीवन सालता रहेगा। उसके परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार किया तो पूरे मोहल्ले में लोगों की आंखें नम थी।