राजस्थान में रोंगटे खड़े कर देने वाला एक्सीडेंट: जिंदा जल गए ड्राइवर-हेल्पर, पलभर में राख बन चुके थीं लाशें

राजस्थान के कोटा-जयपुर हाईवे पर दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हो गया। ट्रेलर के टकराते हुए भयानक धमाका हुआ और गाड़ी में आग लग गई। जिसमें एक ट्रेलर के ड्राइवर और हेल्पर जिंदा जल गए। यह मंजर इतना दर्दनाक था कि पलभर में लाशें राख बन चुकी थीं, शवों की हालत देख पुलिस का भी कलेजा कांप गया।

 

 

 

 

 

जयपुर. राजस्थान के टोंक जिले से बड़ी खबर सामने आई है। कोटा-जयपुर नेशनल हाईवे पर टोंक में देर रात करीब 3:00 बजे बजरी से भरे हुए एक ट्रेलर और एक खाली ट्रेलर में हुई भीषण टक्कर के बाद आग लग गई। जिस ट्रेलर में बजरी भरी हुई थी उस ट्रेलर का ड्राइवर और हेल्पर दोनों केबिन में फंस गए और उसके बाद जिंदा जल गए। जैसे ही दोनों  ट्रेलर में टक्कर हुई थी एक ट्रेलर के केबिन में शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लग गई थी।  बाद में उसका डीजल टैंक फटा तो आग ने पूरे ट्रेलर को चपेट में ले लिया। इस घटना के बाद कुछ देर के लिए हाईवे जाम रहा। बाद में पुलिस ने एकतरफा यातायात कर हाईवे को जाम से बचाया ।

अवैध धर्म कांटे के कारण होना बताया जा रहा था हादसा
टोंक जिले के घाड थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे के बारे में पुलिस ने बताया कि की देर रात करीब 3:00 बजे बजरी से भरे हुए 2 ट्रेलर जयपुर की तरफ जा रहे थे । इस दौरान जुनिया कट पर खड़े एक ट्रेलर से टक्कर हो गई । हादसे में ड्राइवर सरदार सिंह और हेल्पर नागर मल जाट की मौत हो गई । जबकि एक अन्य घायल ड्राइवर दिनेश की हालत गंभीर बनी हुई है । 

Latest Videos

इस जगह पर आए दिन होते हैं एक्सीडेंट
स्थानीय लोगों ने बताया कि जुनिया कट के नजदीक ही एक धर्म काटा है, जो अवैध तरीके से बना हुआ है । इस बारे में पुलिस और प्रशासन को भी जानकारी है, लेकिन उसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं करता । इस धर्म कांटे पर देर शाम से वाहनों की कतार लगना शुरू हो जाती है जो देर रात तक जारी रहती है । यहां पर पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं। देर रात तक धर्म कांटे पर काम चलता है और सवेरा होते ही लगभग सभी वाहन निकल जाते हैं।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun