राजस्थान के कोटा-जयपुर हाईवे पर दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हो गया। ट्रेलर के टकराते हुए भयानक धमाका हुआ और गाड़ी में आग लग गई। जिसमें एक ट्रेलर के ड्राइवर और हेल्पर जिंदा जल गए। यह मंजर इतना दर्दनाक था कि पलभर में लाशें राख बन चुकी थीं, शवों की हालत देख पुलिस का भी कलेजा कांप गया।
जयपुर. राजस्थान के टोंक जिले से बड़ी खबर सामने आई है। कोटा-जयपुर नेशनल हाईवे पर टोंक में देर रात करीब 3:00 बजे बजरी से भरे हुए एक ट्रेलर और एक खाली ट्रेलर में हुई भीषण टक्कर के बाद आग लग गई। जिस ट्रेलर में बजरी भरी हुई थी उस ट्रेलर का ड्राइवर और हेल्पर दोनों केबिन में फंस गए और उसके बाद जिंदा जल गए। जैसे ही दोनों ट्रेलर में टक्कर हुई थी एक ट्रेलर के केबिन में शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लग गई थी। बाद में उसका डीजल टैंक फटा तो आग ने पूरे ट्रेलर को चपेट में ले लिया। इस घटना के बाद कुछ देर के लिए हाईवे जाम रहा। बाद में पुलिस ने एकतरफा यातायात कर हाईवे को जाम से बचाया ।
अवैध धर्म कांटे के कारण होना बताया जा रहा था हादसा
टोंक जिले के घाड थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे के बारे में पुलिस ने बताया कि की देर रात करीब 3:00 बजे बजरी से भरे हुए 2 ट्रेलर जयपुर की तरफ जा रहे थे । इस दौरान जुनिया कट पर खड़े एक ट्रेलर से टक्कर हो गई । हादसे में ड्राइवर सरदार सिंह और हेल्पर नागर मल जाट की मौत हो गई । जबकि एक अन्य घायल ड्राइवर दिनेश की हालत गंभीर बनी हुई है ।
इस जगह पर आए दिन होते हैं एक्सीडेंट
स्थानीय लोगों ने बताया कि जुनिया कट के नजदीक ही एक धर्म काटा है, जो अवैध तरीके से बना हुआ है । इस बारे में पुलिस और प्रशासन को भी जानकारी है, लेकिन उसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं करता । इस धर्म कांटे पर देर शाम से वाहनों की कतार लगना शुरू हो जाती है जो देर रात तक जारी रहती है । यहां पर पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं। देर रात तक धर्म कांटे पर काम चलता है और सवेरा होते ही लगभग सभी वाहन निकल जाते हैं।