2 बेटियां और पत्नी को मार डाला, बेटे बोले-पापा राक्षस बन चुके, बहनें मर गईं फिर भी मारता रहा, अगला नंबर हमारा

Published : Jun 06, 2022, 02:32 PM IST
2 बेटियां और पत्नी को मार डाला, बेटे बोले-पापा राक्षस बन चुके, बहनें मर गईं फिर भी मारता रहा, अगला नंबर हमारा

सार

राजस्थान के उदयपुर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स इतना बड़ा राक्षस बन गया कि अपना पूरा परिवार खत्म कर डाला। दो मासूम बेटियों और पत्नी की हत्या कर डाली। दो बेटों को भी अधमरा कर दिया।

जयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले से ट्रिपल हत्याकांड की वारदात सामने आई है। एक पिता ने अपनी दो बेटियों और पत्नी की इतनी खतरनाक तरीके से जान ली कि लाश देखने के बाद पुलिसवाले भी दहल गए। जैसे तैसे सबूत उठाए और उसके लाशों को मुर्दाघर में रखवाया। इस हत्याकांड के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। हत्या कर फरार हुआ परिवार का मुखिया लापता है। उसकी तलाश में पूरे शहर में छापेमारी की जा रही है। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित कोटडा थाना क्षेत्र के सुबरी फलानियां कलां गांव का यह मामला है। 

जिंदा बचे दो चश्मदीद भाईयों ने बताई पुलिस को पूरी कहानी, पुलिस हैरान हो गई
कोटड़ा पुलिस ने बताया कि गांव में रहने वाले एक शराबी ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। देर रात वह शराब के नशे मंे घर लौटा था। अंदर घर के आंगन में पत्नी और दो बेटियां सो रही थीं। कुछ ही  दूरी पर दो बेटे भी सो रहे थे। शराबी पहले किचन में गया। वहां कुछ तलाश रहा था। बर्तन गिरने की आवाज आई तो पत्नी जाग गई। उसके बाद शराबी बाहर आ गया। पत्नी पूछताछ करती इससे पहले ही पत्नी को पीटना शुरु कर दिया। आवाज सुनकर चार और छह साल की दो बेटियां जाग गई। शराबी पिता गुस्से में था उसने बेटी के सिर में पास ही पड़ा पत्थर मार दिया। एक ही वार में बेटी की मौत हो गई। दूसरी बेटी के साथ भी यही किया। मां ने बचाने की कोशिश की तो मां को भी पत्थर घुमाकर मारा। उसके बाद तीनों की मौत हो गई। खून बहता रहा और पिता तीनों के सिर में वार करता ही रहा। एक बेटी का सिर तो जमीन से ही चिपक गया। 

बेटों की ओर मुड़ा ही था पिता, वो दम साधे लेटे रहे... बाद में जान बचाकर जंगल में भाग गए
पुलिस ने बताया कि पत्नी और दो बेटियों को मौत की नींद सुलाने के बाद पिता पास ही सो रहे बेटों की ओर मुड़ा। चीख पुकार के कारण बेटे पहले ही जाग गए थे, लेकिन दम साधे लेटे रहे। पिता उनकी ओर घुमा तो दोनो बेटे जाग गए और जंगल की ओर भाग गए। कई घंटों जंगल में रोते रहे। बाद में चुपके से कुछ ही दूरी पर रहने वाले दादा के घर चले गए। दादा को जाकर बताया कि पिता ने सबकी जान ले ली। तब जाकर पुलिस को सूचना मिली और बाद में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हत्यारे पति की तलाश शुरु कर दी है।
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गुड न्यूज: इस राज्य में 1000 युवाओं को पुलिस की नौकरी, आज ही मिलेंगे नियुक्ति पत्र
Jaipur Weather Update: घने कोहरे और शीतलहर से जूझती पिंक सिटी जयपुर, क्या है IMD का अलर्ट?